Bihar Politics: बिहार में चुनाव घोषणा से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, इन एजेंडों पर अमित शाह करेंगे कोर कमेटी से बात

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उपस्थित रहेंगे.

By Ashish Jha | September 3, 2025 9:14 AM

Bihar Politics:पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में बिहार में भाजपा की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें सीट शेयरिंग मुख्य मुद्दा है. पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मजबूत और कमजोर क्षेत्रों का आकलन करेगी. राहुल गांधी की यात्रा और मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर भी विचार होगा. इस बैठक में राज्य में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और आगे की रणनीति पर अमित शाह नेताओं की राय जानेंगे और अपनी बात भी सभी के समक्ष रखेंगे. इस संबंध में डॉ. जायसवाल ने कहा कि एक महीने में राज्य में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. अब निरंतर चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा होगी और कई तरह के निर्णय लिए जाएंगे.

सीटों पर होगा विचार-विमर्श

बैठक के संबंध में बताया जाता है कि पार्टी की ओर से कई स्तर की सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है. सर्वाधिक महत्वपूर्ण चर्चा सीट शेयरिंग से संबंधित है. पार्टी सूत्रों की माने तो मजबूत और कमजोर क्षेत्रों के साथ अदला-बदली वाली सीटें भी लगभग चिह्नित हो चुकी हैं. अब आगे घटक दलों को इसके लिए सहमत कराने की चुनौती है. बैठक में उसका उपाय ढूंढ़ा जाएगा. सत्ता विरोधी लहर और निष्क्रिय विधायकों का टिकट काटे जाने के बाद पेश आने वाली चुनौतियों से निपटने की भी इस बैठक में रणनीति बनेगी. उन मुद्दों का आकलन होगा, जिनको लेकर चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा.

अपशब्दों के प्रतिकार की बनेगी रणनीति

बैठक में राहुल गांधी की ”वोटर अधिकार यात्रा” पर भी चर्चा होगी. बताया जाता है कि इस बैइक में इस यात्रा से महागठबंधन के अनुकूल या प्रतिकूल में बने माहौल पर चर्चा होनी है. साथ ही यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों के प्रतिकार की ऐसी रणनीति बनाई जाएगी, जो एनडीए के लिए चुनावी दृष्टिकोण से लाभप्रद हो. इस प्रकरण में विपक्ष के आरोपों की धार को कुंद करने के साथ अपने लिए संभावना की राह ढूंढ़ी जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं की रैलियों-जनसभाओं के संदर्भ में भी निर्णय हो सकता है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा