Bihar Politics: 4 दिनों में मर गये बिहार के 7 लाख वोटर, अब दीपंकर ने उठाये SIR के आंकड़े पर सवाल

Bihar Politics: दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब को बेहद सामान्य जवाब बताया. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से महागठबंधन के नेता एकजुट होकर मतदाताओं के अधिकार को बचाने के लिए यात्रा करेंगे.

By Ashish Jha | August 11, 2025 8:20 AM

Bihar Politics:पटना. बिहार में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया. विपक्ष के नेता SIR पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि एसाईआर लोगों के मतदान के अधिकार छिनने की साजिश है. उन्होंने 22 जुलाई तक दिए गए आंकड़े और 26 जुलाई को दिए गए आंकड़ों को बेहद चौकाने वाला करार दिया. विधायक आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 22 जुलाई को मृतकों की सूची 15 लाख थी जो 26 जुलाई को बढ़कर 22 लाख हो गई. महज 4 दिनों में बिहार के 7 लाख वोटर मर गये. इसी प्रकार दूसरे स्थान पर गए मतदाता मतदाताओं की संख्या में भी देखी गई.

50 हजार वोटरों को बचा लिया गया

दीपांकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत नामों को पछले 7.50 लाख फिर 7 लाख बताया गया. 50 हजार बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि एक-एक मतदाता की जानकारी आयोग को देनी होगी. वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब को बेहद सामान्य जवाब बताया. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से महागठबंधन के नेता एकजुट होकर मतदाताओं के अधिकार को बचाने के लिए यात्रा करेंगे.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’