Bihar Politics: महिलाओं को 10 हजार देना NDA की जीत का है बड़ा कारण? जानिये चिराग पासवान ने क्या दिया जवाब
Bihar Politics: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार दावे किये जा रहे हैं कि महिलाओं को 10 हजार रुपये देना ही जीत की बड़ी वजह रही. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ा रिएक्शन दिया. उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा.
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. ऐसे में विपक्ष का कहना है कि महिलाओं को 10 हजार रुपये देना ही एनडीए की जीत की वजह रही. इसे लेकर लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ा रिएक्शन दिया. दरअसल, विपक्ष पर चिराग पासवान ने करारा हमला बोला. साथ ही उन्होंने सरकार के योजनाओं की जमकर वाहवाही भी की.
विपक्ष पर चिराग पासवान ने जमकर कसा तंज
दरअसल, एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, विपक्ष के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे कई तरह के बहाने ढूंढ़ती है. इस कारण हो गया तो उस कारण हो गया. चुनाव में हार को लेकर और जनता ने क्यों उन्हें नकार दिया, इसे लेकर विपक्ष आत्ममंथन नहीं करती है. कहां चूक हो गई, इसके बारे में नहीं सोचते हैं. इस तरह से चिराग पासवान ने इस सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष पर जबरदस्त निशाना साधा.
महिलाओं को चिराग पासवान ने किया आश्वस्त
इस दौरान चिराग पासवान ने विपक्ष को सिर्फ 2025 के चुनाव में हार को नहीं बल्कि 2010 से लेकर अब तक हुई हार को लेकर विचार करने की सलाह दी. इस दौरान चिराग पासवान ने महिलाओं को 2 लाख रुपये मिलने को लेकर भी आश्वस्त कराया. दरअसल, चिराग पासवान का कहना था कि जल्द ही बाकी के पैसे भी महिलाओं को दिये जायेंगे. यह योजना सशक्त जनकल्याण योजनाओं में से एक है.
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दी थी चेतावनी
मालूम हो, बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद महिलाओं को 10 हजार रुपये देकर वोट वसूलने की चर्चा तेज हो गई थी. विपक्ष की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने तो चेतावनी दी थी कि पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये दिये गए. इसके बाद अगर उन्हें बाकी के 1 लाख 90 हजार रुपये नहीं दिये जाते हैं तो वे महिलाओं के साथ आंदोलन करेंगे. ऐसे में चिराग पासवान ने करारा जवाब विपक्ष को दे दिया है.
