Video: ‘टेंडर मैनेज किए तो गए…’ बिहार में पूर्व मंत्री RK Singh ने फोन पर जब अधिकारी को हड़काया
Bihar Politics: बिहार के भोजपुर में पूर्व मंत्री आरके सिंह ने एक कार्यक्रम में भाषण के बीच ही अधिकारी को फोन लगवाया और बात करके हड़काया. वीडियो देखिए...
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) जब भोजपुर जिले का दौरा करने पहुंचे तो एक कार्यक्रम में अपने भाषण के बीच में ही उन्होंने अधिकारी को फोन लगवाया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को फोन पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो विधायक के कहने पर टेंडर मैनेज करेंगे तो फिर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
फोन पर हड़काते हुए कहा…
आरके सिंह ने फोन पर अधिकारी को हड़काते हुए कहा कि अगर तुम टेंडर मैनेज किए तो गए. उन्होंने कहा कि अगर विधायक टेंडर मैनेज करने बोले तो उनसे कह दो कि ऐसा नहीं करेंगे. अगर विधायक कहता है तो हमें बताओ. लेकिन टेंडर मैनेज नहीं होगा.
ALSO READ: Video: लालू यादव पुराने अंदाज में जब गरजे, तेजस्वी यादव के लिए बोले- ‘कोई माई का लाल इसको…’
जेल जाने की दी चेतावनी…
आरके सिंह भाषण दे रहे थे. इस बीच उन्होंने बिजली विभाग के सहायक अभियंता के भ्रष्टाचार की बात का जिक्र किया और कहा कि जब ये मामला सामने आया तो कार्रवाई हुई और वो सस्पेंड भी होगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी टेंडर मैनेज करने की बात आयी तो हम अभी ही बोल देते हैं कि वो जेल चला जाएगा. आरके सिंह ने अभियंता को फोन लगाने का निर्देश दिया और उनसे बात की.
