Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है इलेक्शन का ऐलान

बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021 Date) के कार्यक्रमों की घोषणा 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके पहले वे पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Chunav 2021) संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर लें.

By Prabhat Khabar | August 1, 2021 8:26 AM

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021 Date) के कार्यक्रमों की घोषणा 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके पहले वे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर लें.

कुछ जिलों में इवीएम का नंबर एक ही

निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ जिलों में इवीएम का नंबर एक ही मैच कर रहा है. इसको तीन दिनों के अंदर ठीक कर लें. साथ ही जिन जिलों में आरक्षण को लेकर अभी तक अंतिम रूप से त्रुटि दूर नहीं की गयी है उसको एक सप्ताह के अंदर दूर कर लें.

निर्वाचन आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा की :

आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. जिलों को निर्देश दिया गया कि पिछली बैठक में जो भी प्रतिवेदन तैयार करना है उसको समय पर अपलोड कर लें. साथ ही जिन जिलों में अलग-अलग राज्यों से इवीएम मंगायी गयी हैं उनका अलग-अलग भंडारण भी सुनिश्चित करें. भंडारण के पहले इवीएम पर जिस राज्य से मंगाया गया है उस राज्य का स्टिकर चिपका दें , जिससे वापसी में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

Also Read: बिहार: सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर एंबुलेंस का खर्च देगी सरकार
इवीएम में गड़बड़ी पाने के मामले में निर्देश

अगर किसी राज्य के प्राप्त कोई इवीएम में गड़बड़ी पायी जाती है, तो डिफेक्टिव का स्टिकर भी उस इवीएम पर चिपका दिया जाये. जिलों को निर्देश दिया गया कि राज्य में नवगठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तारित नगरपालिका के फलस्वरूप परिवर्तन हुआ है, तो उसको पंचायत निर्वाचन नियमावली के अनुसार सुसंगत तरीके से संशोधित कर लें. साथ ही उसी के अनुसार मतदाता सूची और बूथों को भी संशोधित कर लें.

आदर्श मतदान केंद्र को चिह्नित करने का निर्देश

जिलाधिकारी अपने जिले में आदर्श मतदान केंद्र को चिह्नित कर लें. जिलाधिकारी इस बात पर विचार कर सुझाव दें कि क्या जिला स्तर पर काउंटिंग करायी जा सकती है. अगर यह संभव है तो विचार दें. जिलों से यह भी सुझाव मांगा गया कि वह पदवार वज्रगृह की तैयारी पर विचार करें. वीसी में आयुक्त के अलावा सचिव मुकेश कुमार सिन्हा सहित आयोग के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version