बिहार की इन 3 हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री, देखें गृह मंत्रालय की पूरी लिस्ट

Padma Shree: गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस साल कुल 131 लोगों को इन सम्मानों के लिए चुना गया है. इनमें बिहार की तीन दिग्गज हस्तियों के नाम शामिल हैं.

Padma Shree: बिहार की तीन बड़ी हस्तियों भरत सिंह भारती, विश्व बंधु (मरणोपरांत) और गोपाल जी त्रिवेदी को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है. इन तीनों ने जड़ों से जुड़े रहकर कला, संस्कृति और विज्ञान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इनके नाम की घोषणा हुई है.

पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों के बारे में जानिए

भरत सिंह भारती: भोजपुरी लोकगायक भरत सिंह भारती को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. पिछले 6-7 दशकों से भोजपुरी गीतों को समर्पित भारती 1962 से ही आकाशवाणी पटना से जुड़े हुए हैं. उन्होंने भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर की गायकी को जीवित रखा है.

पंजवार में लागल भोजपुरिया बाजार और पानी के पियासल हिरना जैसे उनके गीतों ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. उनकी सादगी भरी गायकी ग्रामीण परिवेश और भावनाओं को बखूबी बयां करती है. लोकगीतों की इस धरोहर को सहेजने और उसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में उनका योगदान बड़ा है.

.विश्व बंधु: लोक नृत्य के पुरोधा पटना में 23 नवंबर 1930 को जन्मे विश्व बंधु बिहार में लोक नृत्य का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने गुरु उदय शंकर से नृत्य सीखा और अपनी पूरी जिंदगी इसे ही समर्पित कर दी. उन्होंने डोमकच जैसे पुराने नृत्यों को मरने से बचाया और सुरांगन नाम की संस्था बनाकर हजारों गरीब बच्चों को मुफ्त में डांस सिखाया. खास बात यह है कि उन्होंने नृत्य के जरिए समाज को जागरूक किया- चाहे वह दहेज प्रथा हो या पढ़ाई-लिखाई का महत्व. कला के प्रति उनका जुनून इतना था कि उन्होंने अपनी सरकारी शिक्षक की नौकरी तक छोड़ दी थी.

गोपाल जी त्रिवेदी: किसानों के मददगार डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी ने कृषि विज्ञान के क्षेत्र में बिहार का मान बढ़ाया है. एक बड़े कृषि वैज्ञानिक और प्रशासक के तौर पर उन्होंने ऐसी तकनीकें विकसित कीं, जिनसे किसानों की पैदावार बढ़ी और उनकी आमदनी में सुधार हुआ. उन्होंने लैब में होने वाले वैज्ञानिक प्रयोगों को सीधे किसानों के खेतों तक पहुंचाने का काम किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस क्षेत्र में मिलता है पद्म श्री सम्मान

पद्म श्री सम्मान कला, साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के साथ विजेता को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला एक प्रमाण-पत्र और कांसे का एक पदक प्रदान किया जाता है. औपचारिक कार्यक्रमों में पहनने के लिए पदक की एक छोटी प्रतिकृति भी दी जाती है. इस सम्मान के साथ कोई नकद राशि, पेंशन या मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं नहीं मिलती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में लैंड रजिस्ट्री का नया नियम, अब बिना GIS वेरिफिकेशन के नहीं बिकेगी जमीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >