Bihar Pacs Election: बिहार के 107 प्रखंडों में आज होगी वोटिंग, 1098 पैक्सों में 21.38 लाख मतदाता करेंगे वोट

Bihar Pacs Election: बिहार में पांचवें और अंतिम चरण का पैक्स चुनाव आज 3 दिसंबर दिन मंगलवार को है. आज राज्य के कुल 33 जिलों के 107 प्रखंडों में वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 2138011 मतदाता हैं.

By Radheshyam Kushwaha | December 3, 2024 6:00 AM

Bihar Pacs Election: बिहार पैक्स चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण में मंगलवार को 1098 पैक्सों में चुनाव के लिए मतदान होगा. राज्य के कुल 33 जिलों के 107 प्रखंडों में वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 2138011 मतदाता हैं. 147 पैक्सों में निर्विरोध चुनाव हो गया है. 19 पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं. उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों को छोड़कर शेष प्रखंडों में सुबह सात बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. मतदान के दिन ही मतगणना करायी जायेगी. जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां अगले दिन बुधवार को होगी. मतगणना के बाद छह दिसंबर को पैक्स चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.

पहले चरण में अब तक की सर्वाधिक वोटिंग

चारों चरणों में पहले चरण में सर्वाधिक वोटिंग हुई है. पैक्स चुनाव के पहले चरण में 58.35 फीसदी दूसरे में 54.89 और तीसरे चरण में लगभग 57.30 और चौथे चरण में 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Also Read: Bhagalpur News: परीक्षा विभाग के चार कर्मचारियों पर हो सकती अनुशासनात्मक कार्रवाई, रजिस्ट्रार ने मांगी हाजिरी रजिस्टर

मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पैक्स चुनाव रद्द

मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पैक्स चुनाव में मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया है. यह गड़बड़ी मतपत्र पर गलत नाम छपने के कारण हुई, जिसके बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जांच कर चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया. अब इस क्षेत्र में 6 दिसंबर को पुनर्मतदान कराया जाएगा. बतादें कि जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बीडीओ की लापरवाही के कारण मतपत्रों पर गलत नाम छपे थे.