बिहार में 102 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा कदम

BIHAR Officer Transfer: राज्य सरकार ने रविवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 102 पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस तबादले में एक उप विकास आयुक्त, छह जिला परिवहन पदाधिकारी, चार जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एक नगर आयुक्त और एक भूमि सुधार उप समाहर्ता समेत कई अधिकारियों को बदला गया है.

By Rani Thakur | October 5, 2025 2:28 PM

BIHAR Officer Transfer: राज्य सरकार ने रविवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 102 पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस तबादले में एक उप विकास आयुक्त, छह जिला परिवहन पदाधिकारी, चार जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एक नगर आयुक्त और एक भूमि सुधार उप समाहर्ता समेत कई अधिकारियों को बदला गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रदीप कुमार झा को किशनगंज का उप विकास आयुक्त बनाया गया है.

ये बने जिला परिवहन पदाधिकारी

इसके साथ ही बलवीर दास को मधेपुरा, नवीन कुमार पांडेय को नवादा, अन्नु कुमारी को बांका, सुनील कुमार को जमुई, रवि कुमार आर्य को डीटीओ और सुबीर रंजन को कटिहार का जिला परिवहन पदाधिकारी का पद दिया गया है.

उमेश कुमार भारती बने मधुबनी के नगर आयुक्त

वहीं, सचिन कुमार बक्सर, आदित्य कुमार गया जी, स्वाति कुमारी शेखपुरा और सुनैना कुमारी सहरसा की जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त हुई हैं. जबकि टेशलाल सिंह को डुमरांव (बक्सर) का भूमि सुधार उप समाहर्ता और उमेश कुमार भारती को मधुबनी का नगर आयुक्त का पद दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनका भी हुआ तबादला

देवज्योति कुमार और आदित्य श्रीवास्तव को पटना का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इनके अतिरिक्त रवींद्र कुमार दिवाकर पटना के अपर समाहर्ता (आपूर्ति), सत्यप्रकाश पटना के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और प्रेम कांत सूर्य पटना के अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) बनाए गए हैं.

बता दें कि बिहार नें अधिकारियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. पिछले कुछ महीनों से ही प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार आए दिन अधिकारियों के तबादले करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 164 करोड़ से बनेगी 17.750 किलोमीटर लंबी सड़क, इस जिले के विकास को मिलेगी गति