Bihar: मिड डे मील में अब बच्चों को मिलेगा गर्म दूध, जानिए कब से लागू होगी यह व्यवस्था

Bihar: पटना. यूपी और राजस्थान के बाद अब बिहार में भी सरकारी स्कूलों में बच्चों को गर्म दूध पिलाया जायेगा. बिहार सरकार ने एक जुलाई से इसकी व्यवस्था की है.

By Ashish Jha | May 16, 2024 7:53 AM

Bihar: पटना. बिहार के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिल रहे मिड डे मील में बदलाव किया गया हैं. अब बच्चों को खाने में अलग-अलग व्यंजन के साथ सप्ताह में एक दिन गर्म दूध भी मिलेगा, जिससे बच्चों को खाने में रुचि बढ़े और सेहतमंद भी हो. इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूली बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन बुधवार को मिड डे मील में गर्म दूध भी पीने को मिलेगा. यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी. इसके लिए 44 प्रखंडों का चयन किया गया है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाना है.

भोजन के अतिरिक्त होगी ये व्यवस्था

निदेशालय ने अपने पत्र में कहा है कि कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को 100 ग्राम और छठी से आठवीं के बच्चों को 150 ग्राम गर्म दूध मिलेगा. इसके लिए स्वयंसेवी संस्था के द्वारा क्रमश 12 ग्राम एवं 18 ग्राम दूध पाउडर की आपूर्ति की जाएगी. किचन में दूध तैयार किया जाएगा और स्कूल में उसकी आपूर्ति की जाएगी. इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है. दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा ही वहन किया जाएगा. मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को दिए जानेवाले भोजन के अतिरिक्त यह दूध मिलेगा.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

यूपी और राजस्थान में पहले से है व्यवस्था

उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में सरकार की ओर से मिड डे मील में बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाता है. अब बिहार में भी इस ओर पहल की जा रही है. अभी बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को स्कूल अवधि के दौरान नाश्ते व भोजन के रूप में दो बार भोजन दिया जा रहा है. इसके लिए सप्ताह के सभी दिन नाश्ते और खाने में अलग-अलग व्यंजन दिये जा रहे हैं. मेनू में किये गये इस बदलाव से बच्चों को पहले से ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध होंगे. बिहार में अंतिम बार अप्रैल 2022 में मीनू में बदलाव किया गया था.

Next Article

Exit mobile version