बिहार के कटिहार में NIA ने क्यों की छापेमारी? जिस इकबाल को ले गयी, जानिए वो कौन है
NIA Raid: बिहार के कटिहार जिले में एनआइए ने छापेमारी की है. यहां इकबाल नाम के एक शख्स को टीम ने उठाया है. इस छापेमारी का कनेक्शन पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ने की बात सामने आ रही है.
बिहार समेत कई राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है. बिहार के कटिहार जिले में भी एनआइए ने कार्रवाई की है. सोमवार को एक टीम ने बरारी प्रखंड के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में सुबह-सुबह धावा बोला. बेहद गुप्त तरीके से एनआइए की टीम ने दबिश डाली. काफी देर तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. ये छापेमारी सुखासन गांव के इकबाल के यहां की गयी. इकबाल को हिरासत में भी लिया गया है.
इकबाल को लेकर गयी एनआइए की टीम
इकबाल के घर में छापेमारी को लेकर सूत्र बताते हैं कि उसके परिवार को एक लिखित नोटिस भी थमाया गया है. इकबाल के भाई ने भी इसकी पुष्टि की है. सीएसपी संचालक वसिक इकबाल का भाई है. वसिक ने कहा कि सर्च वारंट लेकर एनआइए की टीम आयी और घर में छापेमारी कर रही है. इकबाल को वो अपने साथ लेकर गए हैं. हालांकि एनआइए की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
ALSO READ: बिहार की लड़की किस पाकिस्तानी से चैटिंग करती पकड़ायी? घर से भागी तो ट्रेन में खुला राज
कौन है इकबाल? जिसे लेकर गयी NIA
जिस इकबाल को एनआइए ने कटिहार में छापेमारी के दौरान उठाया है, वो दूसरे राज्य में रहकर काम कर चुका है. जानकारी है कि एनआइए ने कार्रवाई करके एक शख्स को हिरासत में लिया था और पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर इकबाल का नाम सामने आया. जिसके बाद एनआइए कटिहार में इकबाल के घर छापेमारी की. कई और जगहों को भी खंगाला है.
सुखासन गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी
एनआइए ने इकबाल के घर के अलावे सुखासन गांव के करीब आधा दर्जन ठिकानों को खंगाला है. तमाम जगहों पर खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. एनआईए की मौजूदगी और कार्रवाई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग तरह-तरह की चर्चाओं में जुटे हैं. किस मामले में यह कार्रवाई हो रही है, किसके खिलाफ और क्यों, इसका जवाब हर कोई तलाश रहा है. फिलहाल गांव वाले खामोशी से हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं.
क्यों छापेमारी कर रही एनआइए
मिल रही जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी का कनेक्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से है. शत्रु देश से कनेक्शन की भी जांच चल रही है. हालांकि इस छापेमारी की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं है.
एनआइए के रडार पर कौन?
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी छापेमारी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. बड़ा सवाल यह है कि आखिर सुखासन में एनआइए की दबिश किस वजह से हुई. क्या कोई बड़ा नेटवर्क बेनकाब होने वाला है या फिर इकबाल की गिरफ्तारी किसी बड़ी साजिश से जुड़ी हुई है. इन सवालों के जवाब आने वाले वक्त में साफ होंगे, लेकिन फिलहाल कटिहार के सुखासन गांव में एनआइए की दस्तक ने हड़कंप मचा दिया है.
