Bihar News: खुलकर अपनी बात रखेंगी महिलाएं, जानिए बिहार में क्या है महिला आयोग की विशेष तैयारी
Bihar News: महिलाओं की आवाद बुलंद करने के लिए बिहार राज्य महिला आयोग एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को बोलने की आजादी दी जाएगी. इस प्रोग्राम का नाम 'वूमेंस वॉइस' रखा गया है और यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगा.
Bihar News: महिलाओं की आवाद बुलंद करने के लिए बिहार राज्य महिला आयोग एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को बोलने की आजादी दी जाएगी. इस प्रोग्राम का नाम ‘वूमेंस वॉइस’ रखा गया है और यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगा.
सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे कैंप
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम में सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाया जाएगा. महिलाएं इस कैंप में आकर अपनी बात रख सकती हैं. सबसे पहले इसकी शुरुआत कॉलेज से की जाएगी, उसके बाद झुग्गी-झोपड़ियां में भी कैंप का आयोजन किया जाएगा. जानकारी मिली है कि पटना से इसकी शुरुआत होगी और उसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
महिलाओं को बोलने की आजादी देगा मंच
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा के अनुसार आयोग ‘वूमेंस वॉइस’ लेकर आ रहा है. उनका कहना है कि संविधान ने बोलने की आजादी तो दिया है, लेकिन महिलाएं बोल नहीं पाती हैं. बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जिसे महिलाएं खुलकर नहीं बोल सकती हैं. ऐसे में महिला आयोग एक मंच लेकर आ रही है, जो की वूमेंस वॉइस है. इस मंच पर महिलाएं खुलकर अपनी बात रखेंगी. यह मंच महिलाओं को खुलकर बोलने की आजादी देगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रजिस्टर होंगे केस
वहीं, कई प्रोफेशनल महिलाएं, जो अपने पैरों पर खड़ी हैं, कमा रही हैं, सशक्त हैं, फिर भी कई गंभीर मुद्दों पर वह चुप रहती हैं. कई बार देखा जाता है कि महिलाओं को बोलने की या फिर अमूमन हंसने की भी आजादी नहीं मिलती है. यही वजह है कि महिलाओं को यह मंच दिया जा रहा है. इस दौरान जरूरत पड़ी तो महिलाओं के केस भी रजिस्टर होंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां 16 करोड़ से बदलेगी 36 सड़कों की तस्वीर, सुगम यातायात के साथ विकास को मिलेगी नई गति
