बिहार के सारण में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत, दर्दनाक घटना से गांव में पसरा मातम

Bihar News: बिहार के सारण जिले में कटहल का कोआ खाने से दो मासूम बहनों की मौत हो गई. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव की है, जहां एक ही परिवार की दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | July 7, 2025 4:30 PM

Bihar News: बिहार के सारण जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां कटहल का कोआ खाने से दो मासूम बहनों की जान चली गई. बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक स्थानीय व्यापारी ने मुहल्ले में कटहल बेचने के लिए आवाज लगाई और कई घरों में कोआ खरीदा गया.

रात में पेट में उठा अचानक तेज दर्द

मृत बच्चियों की पहचान दस वर्षीय मुस्कान कुमारी और सात वर्षीय नीशू कुमारी, पिता राकेश महतो की बेटियां, के रूप में हुई है. दोनों बहनों की मां सुगंती देवी ने तीन बेटियों के साथ कोआ खाया था. शाम तक सब ठीक था, लेकिन रात में मुस्कान और नीशू को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत होने लगी. घरवालों ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

हालत बिगड़ने पर शनिवार सुबह दोनों को इसुआपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से दोपहर बाद उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. अफसोस की बात यह रही कि इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोनों बहनों की मौत हो गई.

“हमहू खइनी कोआ, त हमार मउअत काहे ना भइल…”

इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. मां सुगंती देवी बेसुध हैं. रो-रोकर कह रही हैं, “हमहू खइनी कोआ, त हमार मउअत काहे ना भइल…” उनकी चीखें सुनकर हर आंख नम है. पिता राकेश महतो और बहन कुंती भी लगातार रो रही हैं. कुंती अपने साथ खेलने और खाने वाली बहनों को याद कर बुरी तरह टूट चुकी है.

गांव के लोग स्तब्ध हैं कि रोजमर्रा के खाने की चीज़ किसी के लिए मौत का कारण बन सकती है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि कोआ में कौन-सा ज़हरीला तत्व था. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी जांच में जुट गया है.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- ‘बिहार को बदलने वाला लड़का अब हमारे साथ’