पटना में एक बार फिर पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश, थार चालक गाड़ी लेकर फरार

Bihar News: पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक वे लोग इस हादसे से संभलते थार चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. ट्रैफिक पुलिस ने कंट्रोल रूम को काले रंग के थार के बारे में जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, थार चालक वाहन को लेकर गर्दनीबाग की तरफ भाग गया था.

By Ashish Jha | June 25, 2025 8:50 AM

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिसकर्मियों को कुचलनेका प्रयास किया गया है. इस बार पटना के चितकोहरा पुल पर पुलिसवालों को निशाना बनाया गया है. इस पुल पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर एक काले रंग की थार पर पड़ी. वहां तैनात पटना यातायात पुलिस के कर्मियों ने थार चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इशारा किए जाने के बाद भी थार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी.

बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

बताया जाता है कि इस दौरान एक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी गाड़ी के सामने आ गए, लेकिन फिर भी वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. किसी तरह इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कंट्रोल रूम को काले रंग के थार के बारे में जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, थार चालक वाहन को लेकर गर्दनीबाग की तरफ भाग गया था.

पिछले दिनों हुई थी एक की मौत

पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक वे लोग इस हादसे से संभलते थार चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस इस वाहन के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. यह हादसा इस लिए गंभीर है क्यों कि इससे पहले 12 जून को भी वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी कोमल कुमारी की मौत हो गई थी. इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर