Bihar News: बेतिया में तीन गैस सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, 4 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Bihar News: बेतिया में आज सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. एकाएक तीन गैस सिलेंडर फटने से 4 दुकानें जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही लाखों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ. हालांकि, इस घटना में 12 से अधिक लोगों के चोटिल होने की सूचना है.

By Preeti Dayal | October 13, 2025 3:17 PM

Bihar News: बेतिया में आज सोमवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. एक मिठाई दुकान में तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना मझौलिया चीनी मिल के ठीक सामने की है. जानकारी के मुताबिक, मिठाई बनाने के दौरान ही सिलेंडर फटा और आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आस-पास की चार दुकानें इसकी जद में आ गए.

आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम

इस हादसे में चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना फायर ब्रिग्रेड की टीम को स्थानीय लोगों ने दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में 12 से अधिक लोगों के चोटिल होने की सूचना है.

मिठाई बनाने के दौरान हुआ धमाका

सिलेंडर ब्लास्ट होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की माने तो, आग लगने के बाद तुरंत ही लोगों ने अपने-अपने स्तर से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि करीब एक किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. बताया गया कि सुबह में दुकान खुलने के बाद मिठाई बनाने की तैयारी शुरू की गई. लेकिन तभी अचानक तीन सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गया.

Also Read: Bihar News: बिहार में यहां वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनकर हो रहा तैयार, स्काइवॉक के साथ मिलेंगी ये मॉडर्न सुविधाएं