Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया कॉल

Bihar News: एक घंटे में कई बार फोन किया गया और एसएमएस भेजा गया. इसके बाद इस मामले की सूचना पटना एसएसपी को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Ashish Jha | June 20, 2025 6:43 AM

Bihar News: पटना. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्वोई के नाम से फोन कर धमकी दी गई है. एक घंटे में कई बार फोन किया गया और एसएमएस भेजा गया. इसके बाद इस मामले की सूचना पटना एसएसपी को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फोन आये नंबर की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फोन करनेवाले की पहचान कर ली जायेगी.

‘10 दिन में तुम्हें मार देंगे’ का आया है मैसेज

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की रात एक घंटे के भीतर कई बार जान मारने की धमकी भरे फोन आए. एक मैसेज में भी आया, जिसमें लिखा है कि ‘10 दिन में
तुम्हें मार देंगे’. कुशवाहा ने बताया कि धमकी देनेवाला खुद को लॉरेंस बिश्वोई गैंग का मेंबर बता रहा था और कह रहा था कि अपराध के खिलाफ नहीं बोलते हो, पुलिस लोगों को मारती है, उसके खिलाफ नहीं बोलते हो, आरजेडी के खिलाफ नहीं बोलते हो. हालांकि इस घटना की जानकारी उन्होंने पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इससे पहले पप्पू यादव को आ चुकी है धमकी

उपेंद्र कुशवाहा को यह धमकी तब मिली है जब शुक्रवार 20 जून को पीएम मोदी की सीवान में रैली है. उसी रैली में शामिल होने के लिए उपेंद्र कुशवाहा सीवान जा रहे थे. तभी उन्हें फोन पर धमकी मिली है. इससे पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्वोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि बाद में कोई स्थानीय शख्स निकला था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को इस मामले में भी किसी स्थानीय के होने की आशंका है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर