Bihar News: भोजपुरी गायकों को तेजस्वी ने भेजा नोटिस तो गुस्से से आग बबूला हुई RJD की पूर्व महिला नेता, ऐसे निकाली भड़ास

Bihar News: तेजस्वी यादव ने 32 गायकों और अभिनेताओं को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है. जिसके बाद अब उन्हीं की पार्टी की पूर्व महिला नेता रितु जायसवाल गुस्से से आग बबूला हो गई हैं.

By Preeti Dayal | November 24, 2025 4:17 PM

Bihar News: आरजेडी की पूर्व महिला नेता रितु जायसवाल गुस्से में फायर हो गई हैं. तेजस्वी यादव ने रिजल्ट के बाद पहली बार कड़ा एक्शन लिया. इसके साथ ही टुनटुन यादव सहित 32 भोजपुरी गायकों को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेज दिया है. जिसके बाद उन्हीं की पार्टी आरजेडी की महिला नेता रितु जायसवाल गुस्से से आग बबूला हो गई हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर कर तंज कसा है.

सोशल पोस्ट के जरिये रितु जायसवाल ने निकाली भड़ास

रितु जायसवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जो पार्टी दल-बदल कानून के तहत अपने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए कोर्ट तक नहीं जा सकी, वही पार्टी आज यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दे रही है. इन यूट्यूबर्स पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. सीटों के बंटवारे में और सिंबल के वितरण में गड़बड़ी भी इन्हीं यूट्यूबर्स के कारण ही तो हुई थी.’ इस तरह से इस पोस्ट में रितु जायसवाल ने अपना भड़ास निकाला.

RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस

दरअसल, चुनावी माहौल में ‘सिक्सर के छह गोली सीना में…’ और ‘लठिया के जोर से लनटेनवा…’ जैसे गाने खूब वायरल हुए. इन गानों में RJD और उसके नेताओं का नाम लेकर ऐसे बोल रखे गए जिनका पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. RJD के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इन गीतों को इस तरह फैलाया गया कि जनता उन्हें पार्टी की प्रचार सामग्री समझने लगी. पार्टी का कहना है कि इन गानों ने RJD की छवि को सीधे-सीधे नुकसान पहुंचाया. जिसके कारण पार्टी ने ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है.

विधानसभा चुनाव में पार्टी ने नहीं दिया था टिकट

मालूम हो, रितु जायसवाल लगातार परिहार विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव थी. गांवों में जाकर लोगों से बातकर उनका समर्थन जुटा रही थी. लेकिन जब पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गई. जिसका नतीजा यह भी देखा गया था कि भाजपा की प्रत्याशी गायत्री देवी को उन्होंने कड़ी टक्कर दी. इसके साथ ही आरजेडी की प्रत्याशी को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसे में रितु जायसवाल ने सोशल पोस्ट कर करारा तंज कसा.

Also Read: Bihar Politics: ‘खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी, चिंता मत कीजिए’, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की बातें क्यों की याद?