Bihar News: वीडियो कॉल के बाद फंदे से झूल गई शिक्षिका, 26 बार कॉल करता रहा युवक लेकिन…
Bihar News: पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित सौम्या एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में एक शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान समस्तीपुर की रहने वाली ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.
Bihar News: पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी स्थित सौम्या एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संस्थान की एक शिक्षिका ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान समस्तीपुर निवासी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
खुद को कमरे में किया बंद
जानकारी के मुताबिक, ज्योति कुमारी ने घटना से ठीक पहले एक युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. बताया जाता है कि बातचीत के कुछ देर बाद ही उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद युवक लगातार फोन करता रहा. उसने करीब 26 बार कॉल किया, लेकिन ज्योति ने फोन नहीं उठाया.
फंदे से लटकी मिली ज्योति
जब कॉल का जवाब नहीं मिला तो युवक ने संदेह होने पर स्कूल की दूसरी शिक्षिका को जानकारी दी. कॉलेज के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, गेट खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने वीडियो बनाते हुए गेट तोड़ा. अंदर देखा तो ज्योति फंदे से लटकी हुई मिली.
जांच में जुटी फॉरेन्सिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तनाव में थी शिक्षिका
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका बीते कुछ दिनों से तनाव में थी. पुलिस ने मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सावधान! इस वजह से नवजात में बढ़ा बीमारियों का खतरा, पीएमसीएच पहुंचे इतने मामले
