Bihar News: बिहार में डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार, रामकृपाल व प्रेम कुमार स्पीकर की दौड़ में

Bihar News: 2005 से 2025 तक भाजपा से पांच डिप्टी सीएम बने हैं. 2005 से 2020 तक सुशील मोदी अकेले और लगातार इस पद पर काबिज रहे.

By Ashish Jha | November 18, 2025 8:05 AM

Bihar News: पटना. बिहार की नयी सरकार में भाजपा का मंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ नामों को लेकर दावे जरूर किए जा रहे हैं. भाजपा मुख्यालय में सोमवार को चर्चा इस बात की थी कि इस बार कौन मंत्री बन रहा है, कौन नहीं. इस चर्चा को आधार मानें ,तो डिप्टी सीएम की दौड़ में सम्राट चौधरी का नाम सबसे ऊपर है. वह विधायक दल के नेता भी बन सकते हैं, ऐसा भाजपा के कुछ नेताओं का मानना है.

अगड़ी जाति से हो सकता है डिप्टी सीएम का दूसरा चेहरा

डिप्टी सीएम का दूसरा चेहरा अगड़ी जाति से हो सकता है. मंत्री नीतीश मिश्र, नितिन नवीन और मंगल पांडेय को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि, भाजपा चौंकाती है. उसके पुराने इतिहास पर नजर डालें, तो सुशील मोदी को छोड़कर किसी को दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है. 2005 से 2025 तक भाजपा से पांच डिप्टी सीएम बने हैं. 2005 से 2020 तक सुशील मोदी अकेले और लगातार इस पद पर काबिज रहे.

स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार और रामकृपाल पर चर्चा

स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार और रामकृपाल भी इस रेस में बताये जा रहे हैं. पार्टी कुछ चर्चित चेहरों को मंत्री सुख से वंचित कर सकती है. नये चेहरों में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, संगठन में सेवा देने के बाद दो बार एमएलसी रहे रजनीश कुमार को मौका मिल सकता है. वह पहली बार विधायक चुनकर आए हैं. भाजपा नीतीश मिश्र, संजय सरावगी, जिवेश रंजन आदि आधे से अधिक मंत्री को रिपीट कर सकती है.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया