Bihar News: बिहार के छात्रों को देश-विदेश में मिलेगी नौकरी, इसके लिए सरकार ने की नई तैयारी

Bihar News: राज्य के आईटीआई छात्रों को देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष पहल की गई है. इसके तहत छात्रों को दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग दिया जाएगा.

By Rani Thakur | November 12, 2025 1:09 PM

Bihar News: बिहार के आईटीआई छात्रों को देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार, विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि छात्रों को पास होने के बाद उन्हें प्लेसमेंट में परेशानी होती है और उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है.

विभागीय सचिव की अपील पर पहल

छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य में कई सेल का गठन पहले ही किया गया है. आईटीआई छात्रों की मांग देश-विदेश में है और इसी मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. इस संबंध में विभागीय सचिव ने दूसरे राज्यों में जाकर छात्रों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए अपील की है.

बेहतर कंपनियों में मिलेगा नौकरी का मौका

प्लेसमेंट सेल से छात्रों को देश-विदेश की बेहतर कंपनियों में रोजगार करने का अवसर मिलेगा. अभी आईटीआई से पास छात्रों की सबसे पहली पंसद रेलवे में नौकरी होती है. जबकि,  हाल के दिनों में रेलवे में नौकरी कम होने से इन छात्रों की परेशानी बढ़ी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्लेसमेंट के बाद रहेगा रिकार्ड

आईटीआई से पास होकर निकलने वाले छात्रों का प्लेसमेंट कहां होता है. उनको रोजगार के बारे में सुझाव देने के लिए संस्थान की तरफ से की गई पहल का पूरा रिकार्ड रहेगा. फिलहाल ऐसे छात्रों का अभी कोई रिकार्ड विभाग के पास नहीं हैं, लेकिन अगले सत्र से प्लेसमेंट के बाद छात्रों ने वहां ज्वाइनिंग किया या नहीं. इसका रिकार्ड रखने में सेल के माध्यम से आसानी होगी.  

इसे भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं का कॉन्फिडेंस बढ़ा रही ये योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा से लेकर स्वरोजगार का भी अवसर