Bihar News: बिहार में बागियों ने बिगाड़ा खेल, कई सीटों पर जीतते-जीतते हार गये पार्टी उम्मीदवार
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर राजद, कांग्रेस, जदयू, भाजपा, लोजपा आर और हम के बागियों के चुनाव लड़ने से भी उलटफेर हुए हैं. पांच से सात सीटों पर राजद को उनके ही दल के बागियों ने चुनाव हरवा दिये.
मनोज कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत हुई है. विपक्ष सिमट गया है. एनडीए की 202 सीटों पर जीत हुई है. कई सीटों पर राजद, कांग्रेस, जदयू, भाजपा, लोजपा आर और हम के बागियों के चुनाव लड़ने से भी उलटफेर हुए हैं. पांच से सात सीटों पर राजद को उनके ही दल के बागियों ने चुनाव हरवा दिये. एक सीट पर हम के कारण लोजपा आर, एक सीट पर भाजपा के कारण रालोमो की हार हुई. भाजपा और जदयू की हारी हुई सीटों पर भी बागियों का असर रहा.
परिहार में रितू, गोविंदपुर में कामरान के कारण राजद की हार
परिहार से भाजपा की 17189 मतों से जीत हुई. यहां राजद की बागी उम्मीदवार निर्दलीय रितू जायसवाल को 65455 मत मिले. राजद उम्मीदवार स्मिता गुप्ता 48534 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहीं. गोविंदपुर में लोजपा आर की विनिता मेहता ने 22906 वोटों से जीत दर्ज की. यहां राजद उम्मीदवार पूर्णिमा यादव को 49675 मत मिले. राजद के बागी उम्मीदवार मो कामरान को 39813 मत मिले. चेरिया बेरियापुर में जदयू के अभिषेक आनंद की 4119 वोटों से जीत हुई. राजद के बागी उम्मीदवार रामसखा महतो को 7737 मत मिले हैं. संदेश में राजद प्रत्याशी दीपू सिंह की मात्र 27 वोटों से हार हुई है. इस सीट पर राजद के बागी उम्मीदवार मुकेश सिंह को 5399 मत मिले हैं.
सुरेंद्र सुमन के कारण राजद हार गयी शेरघाटी सीट राजद
शेरघाटी में राजद उम्मीदवार प्रमोद कुमार वर्मा की लोजपा आर के उदय कुमार सिंह से 13524 मतों से हार हुई. यहां राजद के बागी सुरेंद्र सुमन को 8284 मत मिले और एआइएमआइएम को 14754 वोट प्राप्त हुए थे. अगर यहां दोनों को मैनेज कर लिया जाता तो परिणाम बदल सकता था. बरौली में राजद के बागी उम्मीदवार निर्दलीय रेयाजुल हक को 13397 मत मिले. इस सीट पर राजद को जदयू ने 12374 मतों से हराया है. मधेपुरा में निर्दलीय राजद के बागी प्रणव प्रकाश को 7894 वोट मिले. यहां राजद की 7809 मतों से जीत हुई. प्रणव मैदान में नहीं होते तो जीत का अंतर और बढ़ जाता.
जदयू के बागी के चलते हारे मंत्री सुमित सिंह
चकाई में राजद उम्मीदवार सावित्री देवी ने बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह को 12972 वोटों से शिकस्त दी है. जदयू के बागी निर्दलीय संजय प्रसाद को 48065 मत मिले. नबीनगर में जदयू के चेतन आनंद की राजद उम्मीदवार आमोद चंद्रवंशी से महज 112 वोट से मुश्किल से जीत हुई है. यहां जदयू के बागी निर्दलीय लव कुमार को 7075 वोट मिले हैं. अगर वे चुनाव नहीं लड़ते तो, उनकी जीत और आसान हो सकती थी. साहेबपुर कमाल में जदयू के बागी अमर कुमार सिंह को 34781 मत मिले और लोजपा आर के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार की 15721 मतों से राजद से हार हुई. बोधगया में लोजपा आर प्रत्याशी की राजद से 871 वोटों से हार हुई. यहां हम पार्टी के बागी उम्मीदवार नंदलाल मांझी को 10181 मत मिले. जाले में कांग्रेस के बागी डॉ मशकूर उस्मानी, कटिहार में राजद के बागी रामप्रकाश महतो, केसरिया में राजद की बागी उम्मीदवार पूनम देवी के चुनाव लड़ने का कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
यहां बागियों का नहीं रहा कोई असर
महनार में राजद के बागी संजय कुमार राय को 14153 मत मिले. जदयू की इस सीट पर 38558 वोटों से जीत हुई. बागी के चुनाव लड़ने का कोई असर नहीं हुआ. बरबीघा में जदयू के बागी सुदर्शन कुमार को 28411 मत मिले, मगर जदयू ये सीट 25493 वोटों से जीतने में सफल रहा. दिनारा में जदयू के जय कुमार सिंह को 17839 मत मिले,लेकिन यहां रालोमो उम्मीदवार 10834 वोटों से जीतने में सफल रहे. मोतिहारी में जदयू के बागी दिव्यांशु भारद्धाज के होने से भाजपा उम्मीदवार की जीत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
कई सीटों पर बेअसर दिखे बागी
बड़हरा में जदयू के बागी रणविजय सिंह के चुनाव लड़ने का भाजपा की जीत पर कोई असर नहीं पड़ा. पारू में भाजपा के बागी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को 40661 मत मिले. यहां रालोमो उम्मीदवार की 28827 मतों से हार हो गयी. मोरवा में लोजपा आर के बागी अभय कुमार सिंह सिंह को 30046 मत मिले. यहां जदयू उम्मीदवार की राजद से 8671 मतों से हार हुई. कहलगांव में भाजपा के बागी उम्मीदवार का जदयू प्रत्याशी की जीत-हार पर कोई असर नहीं पड़ा. कुढ़नी और बेनीपट्टी में भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों का कुछ खासा असर नहीं हुआ.
