Bihar News: दीपावली में पटना के लोग करेंगे मेट्रो का सफर, पीएमओ के लिए पत्र तैयार
Bihar News: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उद्घाटन के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि हर हाल में पटना के लोग इस दीपावली मेट्रो के सफर का आनंद लेंगे.
Bihar News: पटना. राजधानी पटना के लोगों को मेट्रो की सौगात अब दशहरा के बाद मिलेगी. लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, लेकिन स्टेशनों पर कई जरूरी काम अभी पूरे नहीं हुए हैं. अब दीवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि इस बीच कभी भी बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उद्घाटन के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि हर हाल में पटना के लोग इस दीपावली मेट्रो के सफर का आनंद लेंगे.
इसी सप्ताह स्टेशन होगा टेकओवर
नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने दशहरा तक इसके शुभारंभ होने की उम्मीद जतायी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका. अब नये सिरे से पीएम के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है. अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो की प्रगति और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कॉरपोरेशन के अधिकारियों को हल हाल में बाकी बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही स्टेशनों का टेकओवर हो जायेगा.
सबकुछ है तैयार, बस रिपोर्ट का इंतजार
सोमवार को मेट्रो का अंतिम ट्रायल रन भी कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी जनक कुमार गर्ग की निगरानी में हो गया. सचिव को ट्रायल रन से अपडेट करा दिया गया है. विभाग के एक उच्चपदस्थ पदाधिकारी ने बताया कि दशहरा के बाद सभी बाधाएं दूर होने और अंतिम ट्रायल रन सफल होने की जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, पीएमओ को सूचित कर उद्घाटन की तारीख तय कर कर दी जायेगी. पत्र तैयार है, केवल उस पर तारीख दर्ज कर दिल्ली भेजना है. दीपावली से पहले मेट्रो को हर हाल में चलाना है. अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले भी पटना मेट्रो का उद्घाटन हो सकता है.
