Bihar News: पटना को इस बार मिल सकता है दो मंत्री पद, 11 विधायकों में से ये चार हैं दावेदार
Bihar News: बिहार विधानसभा के परिणाम आने के बाद पटना जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. साथ ही लोगों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों से चल रही है कि नये मंत्रिमंडल के गठन होने पर जिले से दो मंत्री जरूर रहेंगे.
Bihar News: पटना, प्रमोद झा. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पटना जिले में जबरदस्त सफलता मिली है. जिले की 14 विधानसभा सीटों में 11 पर एनडीए प्रत्याशियों का कब्जा हो गया. जबकि मात्र तीन सीट फतुहा, मनेर व पालीगंज में महागठबंधन के प्रत्याशी फतह कर सके. जिले में भारी सफलता मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. साथ ही लोगों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों से चल रही है कि नये मंत्रिमंडल के गठन होने पर जिले से दो मंत्री जरूर रहेंगे.
नयी कैबिनेट को लेकर कयासबाजी जोरों पर
राजनीतिक हलकों में पटना जिले से संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर कयासबाजी जोरो पर है. पार्टी नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच यह उम्मीद बढ़ गयी है कि जिले से इस बार दो चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. पटना जिले से पहले भी मंत्रिमंडल मे दो-दो मंत्री रह चुके है. पिछले विधानसभा में जिले में 14 विधानसभा में नौ विधानसभा में महागठबंधन का कब्जा था. केवल पांच विधानसभा में भाजपा के विधायक थे. इसके बावजूद पटना सिटी से नंद किशोर यादव व बांकीपुर से नितिन नवीन मंत्रिमंडल मे रहे. बाद में महागठबंधन के साथ मंत्रिमंडल का गठन हुआ.
पटना जिले की 11 सीटों पर एनडीए का कब्जा
एनडीए को पिछले विधानसभा की अपेक्षा इस चुनाव मे 11 सीटों पर सफलता मिली है. इसमें भाजपा के सात, जदयू के तीन व लोजपा (रामविलास) के एक प्रत्याशी जीते है. इसमे छह नयी सीटें शामिल हैं. बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार, दानापुर से भाजपा के रामकृपाल यादव, फुलवारी (सुरक्षित)से जदयू के श्याम रजक, मसौढ़ी (सुरक्षित) से जदयू के अरुण मांझी, मोकामा से जदयू के अनंत सिंह व बिक्रम से भाजपा के सिद्धार्थ सौरव जीते है. पिछले विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ सौरव बिक्रम से कांग्रेस से चुनाव जीते थे.
तीन विधायकों के मंत्री बनने की उम्मीद
जिले मे चुनाव जीते एनडीए प्रत्याशियों में कई दिग्गज चेहरे हैं. जदयू के श्याम रजक पहले भी मंत्री रह चुके है. भाजपा के रामकृपाल यादव के केंद्र में मंत्री रहने का अनुभवप्राप्त है. भाजपा के नितिन नवीन मंत्रिमंडल मे शामिल हैं. दीघा से भाजपा के डॉ संजीव चौरसिया की तीसरी बार जीत मिलने से उनके अनुभवव संगठनात्मक पकड़ को देखते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.
