Bihar News: पशुपति पारस को बदलाव की उम्मीद, सीट शेयरिंग पर कही से बात

Bihar News: पारस ने कहा कि उन्होंने बिहार के 32 जिलों की यात्रा की है. तमाम जगहों पर लोग सत्ता परिवर्तन चाहते है. पारस ने कहा कि निश्चित रूप से मां दुर्गे से हमारी प्रार्थना है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन हो.

By Ashish Jha | October 1, 2025 12:32 PM

Bihar News: पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि बिहार में इस बार लोग बदलाव चाहते हैं. पिछले 20 साल से एक पार्टी और एक व्यक्ति की सत्ता है. बिहार में लोग बदलाव के मूड में है. पारस ने कहा कि उन्होंने बिहार के 32 जिलों की यात्रा की है. तमाम जगहों पर लोग सत्ता परिवर्तन चाहते है. पारस ने कहा कि निश्चित रूप से मां दुर्गे से हमारी प्रार्थना है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन हो. नौजवानों के नेतृत्व में सरकार बने.

8 अक्टूबर तक हो जायेगा फैसला

सीटों के बंटवारे पर पशुपति पारस ने कहा कि जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. महागठबंधन में घटक दलों के बीच बातचीत जारी है. पारस ने कहा कि 8 तारीख तक सीटों की घोषणा हो जायेगी. 6 तारीख तक निश्चित रूप से घटक दलों को सीट के संबंध में जानकारी दे दी जायेगी. पारस ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर बहुत मतभेद नहीं है, मिल बैठकर सीटें तय हो जायेगी.

SIR एक राजनीति मुद्दा

चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि यह पॉलिटिकल मोटिवेटेड मामला है. अगर मतदाता सूची गलत है, तो लोकसभा चुनाव इसी मतदाता सूची से कराया गया. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली का विधानसभा चुनाव हुआ. उस समय सही था बिहार में आपकी स्थिति खराब है, इसलिए यह जानबूझकर कर हमारे वोटर को महागठबंधन का जो वोट बैंक है शोषित, पिछड़ा, दलित है. इसको किसी ढंग से मूल अधिकार से वंचित करने की साजिश है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा