Bihar News: बिहार के इस जिले की ओपन एयर ऑडिटोरियम से बदलेगी सूरत, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में ओपन एयर ऑडिटोरियम लगभग बनकर तैयार हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों के लिए इसे दीवाली से पहले खोला जा सकता है. करीब 213.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे ओपन एयर ऑडिटोरियम से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा.

By Preeti Dayal | September 23, 2025 10:12 AM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ओपन एयर ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग बनकर तैयार हो गया है. सिकंदरपुर लेक फ्रंट पर इसे बनाया जा रहा. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि दीवाली तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो सकता है, जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया जायेगा. यह लोगों के लिए नया पिकनिक स्पॉट की तरह होगा. कई तरह की सुविधाएं लोगों के लिए यहां मौजूद होंगी.

ऑडिटोरियम लेक फ्रंट परियोजना का अहम हिस्सा

इसे लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर की माने तो, यह ऑडिटोरियम लेक फ्रंट परियोजना का अहम हिस्सा है. इसके बनने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 213.25 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिकंदरपुर लेक फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है. इससे शहर की खूबसूरती और भी ज्यादा निखरेगी. इसके साथ ही साथ लोगों को मनोरंजन और आराम के लिए एक बेहतर जगह उपलब्ध हो सकेगा.

ज्यादातर काम हो चुका है पूरा

दरअसल, ओपन एयर ऑडिटोरियम का काम पूरा कर लेने को लेकर 31 अक्टूबर 2025 अंतिम समय सीमा तय की गई है. हालांकि, ज्यादातर काम अब तक पूरे कर लिये गए हैं. इस ऑडिटोरियम के शहर के बीचों बीच बनने के कारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, थियेट्रिकल प्रोडक्शन और फिल्मों का भी आनंद ले सकेंगे. लोग अपने दोस्त और परिवार के साथ यहां आकर मजा कर सकेंगे.

मुजफ्फरपुर में पर्यटन को मिल सकेगा बढ़ावा

मालूम हो कई सारी योजनाएं मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चलाई जा रही है. उनमें से एक सिकंदरपुर लेक फ्रंट भी बेहद खास मानी जा रही है. नगर आयुक्त की माने तो, इसके पूरा होने के बाद शहर को एक बड़े स्तर का सार्वजनिक जगह मिलेगा. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि लोग बड़ी संख्या में इस जिले की तरफ रुख करेंगे.

Also Read: Bihar Industrial Development: अब इंडस्ट्रियल हब बनेगा बिहार, सरकार ने सेट किया ये टारगेट