Bihar News: जनसेवा एक्सप्रेस में लूटपाट की कोशिश! बदमाशों ने डंडे से किया हमला, जान बचाने ट्रेन से कूदा यात्री

Bihar News: जनसेवा एक्सप्रेस में रविवार को लूटपाट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने एक यात्री पर डंडे से हमला कर दिया. मोबाइल छीनने की कोशिश में घबराया यात्री चलती ट्रेन से कूद गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | June 30, 2025 10:17 AM

Bihar News: जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को लूटपाट की कोशिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अपराधियों ने मोबाइल छीनने के इरादे से एक यात्री पर डंडे से हमला कर दिया. हमले से घबराकर यात्री ने ट्रेन की चेन खींची और फिर चलती ट्रेन से कूद पड़ा. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना जनसेवा एक्सप्रेस के एकमा स्टेशन से दाउदपुर और कोपा स्टेशन के बीच की है. घायल यात्री की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी हरीलाल के पुत्र शुभलेश कुमार के रूप में हुई है. शुभलेश ट्रेन में आपातकालीन खिड़की के पास बैठे थे. इसी दौरान अपराधियों ने बाहर से डंडा मारकर उनका मोबाइल गिरा दिया.

मोबाइल छीनने की कोशिश में मचा हड़कंप

जैसे ही ट्रेन एकमा स्टेशन से खुलकर दाउदपुर और कोपा स्टेशन के बीच पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से डंडा मारकर शुभलेश का मोबाइल गिरा दिया. इस दौरान वह बुरी तरह डर गए. डंडे से सिर में चोट लगने के बाद शुभलेश ने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींची.

चलती ट्रेन से कूदकर बचाई जान

अपराधियों के हमले से घबराए शुभलेश ने ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इस दौरान वह पटरी किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और स्टेशन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

रेल पुलिस ने जांच शुरू की

रेल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रेनों में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से यात्रियों में दहशत है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए गश्ती दल बढ़ा दिए गए हैं.