Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, ग्राम कचहरी सचिवों की सैलरी बढ़ी, 49 प्रस्तावों को मंजूरी

Bihar News: चुनावी साल में बिहार सरकार ने ग्राम सचिवों, शिक्षकों और युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट बैठक में 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

By Pratyush Prashant | September 2, 2025 12:29 PM

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में कुल 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें सबसे चर्चित फैसला ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में बढ़ोतरी का रहा. अब उनका मासिक मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है.

ग्राम कचहरी सचिवों के लिए बड़ी राहत

पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने और बड़े स्तर पर काम कर रहे सचिवों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने उनके मानदेय में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस फैसले से राज्यभर में हजारों ग्राम सचिवों को सीधा फायदा होगा.

शिक्षा और युवाओं के लिए नए अवसर

बैठक में शिक्षा विभाग में नए शिक्षकों की बहाली और कला व संस्कृति विभाग में पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं शिक्षा और सांस्कृतिक ढांचा भी मजबूत होगा.

इसके अतिरिक्त, राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियों को हरी झंडी दी गई है. इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग में शिक्षक बहाली, कला और संस्कृति विभाग में पदों पर भर्ती जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. सरकार का उद्देश्य न सिर्फ बेरोजगारी को कम करना है, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक ढांचे को भी मजबूत करना है.

अन्य प्रस्तावों में विभिन्न विभागों के लिए योजनाओं की स्वीकृति, आधारभूत ढांचे के विकास, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई परियोजनाएं और सेवा शर्तों में संशोधन जैसे अहम बिंदु शामिल हैं.अगले कुछ दिनों में संबंधित विभागों द्वारा इन प्रस्तावों को लागू करने की दिशा में अधिसूचना जारी की जाएगी.

Also Read: Pitr Paksh Mela: मोक्ष नगरी गयाजी में पितृपक्ष महाकुंभ, शाही इंतजाम, दिव्य नजारे और हाईटेक व्यवस्था