Bihar News: नहर में स्कॉर्पियो पलटने से मां-बेटी की मौत, घायल पिता का इलाज जारी
Bihar News: पटना के पालीगंज में छोटी सोन नहर के पास एक स्कॉर्पियो पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. महाबलीपुर के पास हुई इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में की गई है.
Bihar News: पटना के पालीगंज में छोटी सोन नहर के पास एक स्कॉर्पियो पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. महाबलीपुर के पास हुई इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में की गई है. वहीं, घायलों में मो. हैदर आलम और मो. एहसान अंसारी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर में भर्ती किया गया है.
नवीनगर जा रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहा था. इसी दौरान महाबलीपुर के निकट यह स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. घटना की खबर मिलते ही पालीगंज थाने की पुलिस मौके पर और उसने मामले की जांच शुरू कर दी. मां-बेटी को पालीगंज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
छोटी नहर में पलटी स्कॉर्पियो
घटना के संबंध में पालीगंज अनुमंडल डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि महाबलीपुर के पास एक छोटी नहर में स्कॉर्पियो पलट गई. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार सभी घायलों को पालीगंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दो महिला को मृत घोषित कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिता और ड्राइवर जख्मी
जानकारी मिली है कि इस घटना में पिता और ड्राइवर घायल है. घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. सभी लोग बेतिया से औरंगाबाद जा रहे थे तभी यह घटना घटी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: पटना से बिहार के इस जिले के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टिकट की मारामारी से मिलेगी मुक्ति
