पटना के बड़े कॉलेज में BCA छात्रा से रैगिंग, 12 लड़कियों पर बंधक बनाने से लेकर एसिड अटैक तक का आरोप

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की एक छात्रा से अन्य कई छात्राओं द्वारा रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा ने दीघा थाने में आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस कैंपस में पहुंच गयी. छात्रा कॉलेज के हॉस्टल में रहती है. उसी हॉस्टल में रहने वाली 12 लड़कियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar | March 10, 2021 11:09 AM

Bihar News in Hindi : पटना के दीघा थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की एक छात्रा से अन्य कई छात्राओं द्वारा रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा ने दीघा थाने में आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस कैंपस में पहुंच गयी. छात्रा कॉलेज के हॉस्टल में रहती है. उसी हॉस्टल में रहने वाली 12 लड़कियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है.

आवेदन में कहा है कि एक फरवरी को उसने कॉलेज में एडमिशन कराया था. इसके बाद से ये सभी लड़कियां मेरे साथ रैगिंग कर रही है. जब इसका विरोध किया तो सभी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही पीड़ित छात्रा ने चेहरे पर एसिड फेंकने का भी आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि जब से रहने आयी हूं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

छात्रा ने कहा कि आठ मार्च को मुझे बंधक बना लिया गया था. इस बात की शिकायत जब वार्डन से की, तो उसने भी मेरी मदद नहीं की. छात्रा ने वार्डन पर बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. छात्रा बीसीए पार्ट वन में पढ़ाई कर रही है. वहीं, दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच करने कॉलेज गयी थी. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Ayushman Bharat: बिहार में नि:शुल्क बनेगा आपका गोल्डेन हेल्थ कार्ड, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज, करना होगा ये काम…

संत जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर टी निशांत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है. मैं पता करता हूं. अगर इस तरह का मामला सामने आयेगा तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version