Bihar News: JDU का ‘सम्मान अभियान’ शुरू, चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा अवॉर्ड

Bihar News: जदयू विधानसभा चुनाव में मिली कामयाबी को सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि संगठन की ताकत मान रही है और अब पार्टी उसी ताकत को सम्मानित करने की तैयारी में है.

By Pratyush Prashant | November 23, 2025 8:20 PM

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से अधिक सीटें जीतने के बाद जदयू अब अपने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने जा रही है, जिन्होंने बूथ से लेकर जिले तक चुनावी जमीन पर मेहनत करके पार्टी को मजबूती दी. इसके साथ ही पार्टी ने आम लोगों से जुड़ाव बनाए रखने के लिए नई कार्ययोजना पर भी काम शुरू कर दिया है.

चुनावी मेहनत को मिलेगा सम्मान

जदयू विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को जल्द ही सम्मानित करेगी. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इस जीत के पीछे जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की लगातार मेहनत, बूथ मैनेजमेंट और जनसंपर्क महत्वपूर्ण वजह रहा.

चुनाव में अपेक्षित से अधिक सीटें मिलने के बाद अब जदयू इस ऊर्जा को संगठन में स्थायी ताकत में बदलना चाहती है.

इस बार के चुनाव में जदयू ने बूथ स्तर तक आम लोगों से संवाद को प्राथमिकता दी थी. सूत्र बताते हैं कि टीमों ने न सिर्फ सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया, बल्कि फीडबैक भी एकत्र किया. पार्टी मानती है कि यही ‘नजदीकी संपर्क मॉडल’ उसके लिए गेमचेंजर की तरह काम किया, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ बनी रही.

अब चलेगी ‘रूटीन कनेक्टिविटी’ की रणनीति

चुनाव खत्म होते ही जदयू अब ऐसी कार्यप्रणाली तैयार करने में जुट गई है, जिससे आम दिनों में भी नेता और कार्यकर्ता लगातार जनता के संपर्क में रहें. पार्टी की सोच है कि यदि तय रूटीन के साथ नेताओं का जनता से सीधा संवाद जारी रहा, तो न सिर्फ योजनाओं की जानकारी तेजी से लोगों तक पहुंचेगी, बल्कि पार्टी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी. संगठन से नए लोग जुड़ेंगे और जदयू भविष्य के चुनावों के लिए और मजबूत होगी.

प्रदेश अध्यक्ष बोले—“जल्द दिखेगा असर”

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत सबसे बड़ी वजह रही. उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करेगी और नई कार्ययोजना के तहत जनता से सीधा संवाद मजबूत किया जाएगा. कुशवाहा ने कहा, “बहुत जल्द जमीन पर बदलाव और नई गतिविधियां दिखने लगेंगी.”

Also Read: Bihar Politics: नीतीश कुमार का समर्थन करेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी का एलान