Film City In Bihar: बिहार में बनेगी ग्रीन फिल्म सिटी, सरकार ने रोडमैप तैयार करने का दिया निर्देश
Film City In Bihar: बिहार में फिल्म सिटी निर्माण की तैयारी तेज हो गई है. मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ हुई बैठक में कई बड़े निवेशकों ने मजबूत रुचि दिखाई. सरकार ने स्पष्ट किया कि राज्य में एक आधुनिक और पर्यावरण-फ्रेंडली ग्रीन फिल्म सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
Film City In Bihar: बिहार में पहली बार फिल्म सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई नामी उद्योगपतियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में निवेशकों ने प्रस्तावित फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में निवेश और साझेदारी के लिए अपना उत्साह जाहिर किया.
मुख्य सचिव ने बैठक में साफ कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य एक ग्रीन फिल्म सिटी विकसित करना है, जो पर्यावरण के अनुकूल हो और सतत विकास के सिद्धांतों पर आधारित हो. उन्होंने संबंधित विभाग को इस प्रोजेक्ट का रोडमैप जल्द तैयार करने का निर्देश दिया.
बिहार में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं निवेशक
बैठक में निवेशकों ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि वे बिहार में एक आधुनिक और विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं. इसमें आउटडोर सेट्स, इंडोर शूटिंग स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, मीडिया बिजनेस सेंटर और हाई-टेक फिल्म से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक पहचान इस परियोजना को खास बनाती है और यहां फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं.
बड़े पैमाने पर बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से काम कर रही है. फिल्म सिटी बनने से बिहार में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही राज्य की ब्रांडिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि बिहार अब देश के उभरते टेक हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, ऐसे में आधुनिक सुविधाओं वाली फिल्म सिटी राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
इस बैठक में फिल्म निर्माता टुटू शर्मा, गौरव द्विवेदी, कणिका सिंघल, राहुल नेहरा, हेमा उपाध्याय और फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा जैसी हस्तियां भी मौजूद रहीं. सभी ने मिलकर विश्वास जताया कि फिल्म सिटी बनने से बिहार की कला, संस्कृति, प्रतिभा और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी.
Also Read: Video: ‘सतत लेती हूं, विधि रखती हूं…’, बिहार के बाहुबली की विधायक पत्नी शपथ लेने में कई बार अटकीं
