Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! आज से मिलेगा सितंबर का वेतन
Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है. मिली जानकारी के अनुसार राज्यकर्मियों को गुरुवार से सितंबर महीने के वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा. सरकार ने यह फैसला दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए लिया है.
Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है. मिली जानकारी के अनुसार राज्यकर्मियों को गुरुवार से सितंबर महीने के वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा. सरकार ने यह फैसला दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि, कर्मचारियों को मेले के दौरान किसी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और वह खुशी पूर्वक अपने त्योहार का आनंद उठा सकें.
कर्मचारियों में खुशी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के हस्ताक्षर से इसका आदेश जारी किया गया है. बता दें कि राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा हाई कोर्ट, विधानसभा, विधान परिषद एवं राजभवन के कर्मियों को भी सितंबर का वेतन समय से पहले ही दे दिया जाएगा. लेटर की कॉपी सभी कोषागार पदाधिकारियों को दे दी गई है. अब वेतन मिलना शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दिख रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों को फायदा
बिहार सरकार के इस फैसले से न सिर्फ कर्मचारियों को फायदा होगा, बल्कि इसका सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और बाजारों पर भी देखने को मिलेगा. त्योहार से पहले वेतन मिलने से लोग खरीदारी में अधिक खर्च कर सकेंगें. इससे खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को लाभ होगा. इसके अलावा इससे त्योहारों की रौनक और उत्साह भी दोगुना हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: राहत! बिहार के इन 10 स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
