अब सैर का मजा होगा दोगुना: जेपी गंगा पथ से मिलेगी सीधे सभ्यता द्वार में एंट्री, गंगा किनारे बनेगा…
Bihar News: पटना का ऐतिहासिक ‘सभ्यता द्वार’ अब नए रूप में और भी खास बनने जा रहा है. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत यहां गंगा किनारे भव्य वेलकम गेट और वॉकिंग ट्रैक तैयार होंगे. जेपी गंगा पथ से सीधा यहां पहुंचने की सुविधा मिलेगी.
Bihar News: पटना के गंगा किनारे स्थित ‘सभ्यता द्वार’ को दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर बनाया गया था और यह शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. साल 2018 में उद्घाटन के बाद से यह जगह इतिहास प्रेमियों और सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. अब इसे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत और भव्य रूप दिया जाएगा.
बनेगा भव्य वेलकम गेट
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत गांधी मैदान वाले मुख्य मार्ग के अलावा जेपी गंगा पथ से भी सभ्यता द्वार तक पहुंचने का रास्ता खोला जाएगा. इसके लिए गंगा किनारे एक भव्य वेलकम गेट बनाया जाएगा, जो आने वाले लोगों का स्वागत करेगा. गंगा रिसर्च सेंटर से लेकर सभ्यता द्वार तक के पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
गंगा किनारे बनेगा वॉकिंग ट्रैक
इसके लिए गंगा रिसर्च सेंटर से सभ्यता द्वार तक डेवलपमेंट की जाएगी. नदी के किनारे वॉकिंग ट्रैक बनेगा. इस पर सुबह लोग टहल भी सकते हैं. वहीं, छठ पूजा के दौरान छठ घाट पहुंचने में भी सहूलियत होगी. करीब 12 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना का टेंडर एक हफ्ते में फाइनल होने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2018 में सभ्यता द्वार का हुआ था उद्घाटन
साल 2018 में सभ्यता द्वार का उद्घाटन हुआ था. इसका पूरा परिसर एक एकड़ में फैला है, जिसे लगभग 5 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था. यह सभ्यता द्वार 32 मीटर ऊंचा और 8 मीटर चौड़ा है. इसे लाल और बलुआ पत्थर से बनाया गया है. इसके एक ओर महात्मा बुद्ध और सम्राट अशोक तो दूसरी तरफ महावीर और मेगास्थनीज की वाणी अंकित है. इस स्मारक में इतिहास की कई बातें भी दर्ज हैं. यहां सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लोग सभ्यता द्वार घूमने आ सकते हैं.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर! अब सिंचाई और कोल्ड स्टोरेज के लिए इतने घंटे बिजली की सुविधा
