पटना के बेलवरगंज में फायरिंग, घर के समीप टहल रहे युवक को मारी गोली
Bihar News: परिवार के लोगों का कहना है शराब बेचने के विवाद में और झगडा छुडाने से नाराज तीन चार युवक ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
Bihar News: पटना. आलमगंज थाना अंतर्गत बेलवरगंज के मोरचा पर मोहल्ला में घर के समीप टहल रहे एक युवक को बाइक सवार दो बेखौफ अपराधी गुरुवार की देर रात गोली मारकर फरार हो गए. जख्मी युवक को इलाज के लिए लोग नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. युवक को गर्दन और कंधा पर दो गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी वन राजकिशोर सिंह और आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर भी मौके पर पहुंच मामले में छानबीन की. घटनास्थल पहुंचे डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया गया है. जख्मी युवक का इलाज जारी है.
घर के पास टहल रहा था साहिल
जख्मी युवक की पहचान बेलवरगंज निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है. जख्मी के भाई सागर कुमार ने बताया कि रात में खाना खाकर साहिल घर के पास टहल रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए. साहिल मजदूरी करता है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है. परिवार के लोगों का कहना है शराब बेचने के विवाद में और झगडा छुडाने से नाराज तीन चार युवक ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता
