Bihar News: लालू यादव के घर शांत हुआ पारिवारिक कलह, रोहिणी के बाद तेजप्रताप भी हुए नरम

Bihar News: रोहिणी आचार्य की नाराजगी के बाद पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया था कि पारिवार के दो खेमों में विभाजित होने का डर पैदा हो गया था, लेकिन तेजस्वी यादव के बयान के बाद सुलह के संकेत मिलने लगे.

Bihar News: पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में जारी पारिवारिक कलह अब शांत होता जा रहा है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद रोहिणी आचार्य ने भी छोटे भाई के संबंध में नरम रवैया अपना लिया है. तेज प्रताप भी तेजस्वी यादव को लेकर रवैया बदला है और छोटे भाई को आशिर्वाद देने का काम किया है. माना जा रहा है कि लालू यादव इस पूरे मामले से बेहद नाराज और आहत हुए और उन्होंने अपने तमाम बच्चों से एक एक कर बात की है. राबड़ी देवी ने भी इस काम में उनकी मदद की है. रोहिणी आचार्य की नाराजगी के बाद पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया था कि पारिवार के दो खेमों में विभाजित होने का डर पैदा हो गया था.

तेजस्वी के बयान ने बदला माहौल

तेजस्वी यादव का रोहिणी आचार्य के संबंध में आया बयान दोनों के बीच सुलह के रूप में देखा जा रहा है. तेजस्वी ने कहा, ‘‘रोहिणी दीदी ने हमें पाला है, उनके स्नेह और त्याग को भुलाया नहीं जा सकता. राजनीति में पद या टिकट की उनकी कभी कोई इच्छा नहीं रही. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य को लेकर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातें बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. तेजस्वी ने अपने बयान में इस बात का खास तौर से जिक्र किया था कि उनकी बहन से राजनीतिक महत्वाकांक्षा से कोई भी काम अब तक नहीं किया है. तेजस्वी के इस बयान के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि रोहिणी की तरफ से भी नरम रुख अपनाया जायेगा और ऐसा हुआ भी.

बहन में फिर भाई पर दिखाया प्यार

तेजस्वी यादव के बयान के बाद रोहिणी आचार्य के सुर बदल गए. रोहिणी ने भाई के पक्ष में फेसबुक और एक्स हैंडल पर कई पोस्ट शेयर किया है. तेजस्वी यादव की तस्वीर शेयर कर रोहिणी ने लिखा ‘मुरेठा बांध लिया गया है, अब विरोधियों को चित कर देना है. ‘बिहार की माताओं और बहनों की एक ही उम्मीद तेजस्वी है’. रोहिणी आचार्य ने पहले की तरह ही अपने पोस्ट में नीतीश कुमार पर हमला बोला है. रोहिणी ने अपने पुराने अंदाज में ही नीतीश कुमार के खिलाफ कई बातें लिखी. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा है, “चाहे लाख दे लो गाली , बिहार में इस बार सिर्फ और सिर्फ भाई तेजस्वी के लिए ही बजेगी ताली”.

बड़े भाई भी तेजस्वी पर हुए नरम

रोहिणी आचार्य और तेजस्वी के इन बयानों का असर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पर भी देखने को मिला. छोटे भाई तेजस्वी यादव पर लगातार हमलावर दिख रहे तेजप्रताप भी अब छोटे भाई के प्रति नरम हुए हैं. महुआ में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि अगर तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे तो आप क्या करेंगे. इस पर तेजप्रताप ने कहा, ‘अगर-मगर को छोड़िए, उ सब पानी में घूमता है मगरमच्छ. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे. तेजस्वी यादव को उनका हमेशा आशीर्वाद रहेगा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >