Bihar News: गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर एक्शन में डीजीपी विनय कुमार, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिया ये बड़ा टास्क
Bihar News: गृह मंत्री सम्राट चौधरी से डीजीपी विनय कुमार ने मुलाकात की. जिसके बाद वे एक्शन मोड में दिखे. क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को टास्क भी दिया. ऐसे में सम्राट चौधरी से डीजीपी की मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है.
Bihar News: बिहार में नई सरकार बन चुकी है और गृह विभाग की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी संभाल चुके हैं. ऐसे में डीजीपी विनय कुमार ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की, जिसके बाद वे एक्शन मोड में आ गये हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को डीजीपी ने गृह मंत्री को कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के उठाये गये कदम की जानकारी दी.
नई सरकार बनने पर नया पुलिसिंग फ्रेमवर्क लागू
डीजीपी की डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि नई सरकार बनने के बाद उन्होंने एक नया पुलिसिंग फ्रेमवर्क लागू किया है. जिसके तहत संगठित अपराध की परिभाषा का विस्तार कर दिया गया है. दरअसल, दो या अधिक लोगों के समूह की तरफ से लगातार किए जा रहे अपराध अब संगठित अपराध माने जाएंगे. राज्य में बड़े अपराधी उत्पन्न न हो इसके लिए अब चोरी, पॉकेटमारी और धोखाधड़ी जैसे छोटे अपराध को भी संगठित अपराध में शामिल कर दिया गया है.
छोटे अपराधों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी
साथ ही एक दिन पहले विनय कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को लेटर लिखा था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस छोटे अपराधों की अब कड़ी निगरानी करें. अब तक पुलिस जिस तरह छोटे चोरी, छिनतई और धोखाधड़ी के मामलों को मामूली अपराध समझकर हल्के में लेती रही है, अब ये भी संगठित अपराध की कैटेगरी में आएंगे. स्मॉल ऑर्गनाइज्ड क्राइम नाम की नई कैटेगरी में चोरी, छिनतई, धोखाधड़ी, अवैध टिकट बिक्री, जुआ, सट्टेबाजी और प्रश्नपत्र बिक्री जैसे अपराधों को स्पेशल रिपोर्टेड (एसआर) केस माना जाएगा.
बिहार से अपराधियों के सफाया पर सम्राट चौधरी का बयान
इससे पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार से अपराधियों के सफाया पर बड़ी बात कही थी. पदभार संभालते ही सम्राट चौधरी ने कहा था, बिहार के सुशासन ने वहां से अराजकता को हमेशा के लिए समाप्त किया है. बिहार अपराधियों के लिए नहीं है. पांच-सात दिन रुकिये, यहां एक भी अपराधी को नहीं रहने दिया जायेगा, अराजकता-जंगलराज समाप्त हो गया है. सुशासन लगातार स्थापित रहेगा. अपराधियों की अब यहां खैर नहीं है.
