Bihar News: बिहार के इस जिले में लग रहा देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, बिजली की समस्या होगी छू मंतर

Bihar News: लखीसराय के कजरा में एलएंडटी द्वारा देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 12, 2025 2:26 PM

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के कजरा में देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना का कार्य एलएंडटी को सौंपा गया है. कुल 1232 एकड़ भूमि पर दो चरणों में यह प्लांट तैयार किया जा रहा है. परियोजना का लक्ष्य दिसंबर 2025 रखा गया है, पर इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है. पहले चरण में 689 एकड़ भूमि पर 185 मेगावाट (एसी) सौर ऊर्जा और 254 मेगावाट घंटा क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित की जा रही है. इसकी लागत लगभग 1570 करोड़ रुपये है. अब तक 2 लाख से अधिक सौर पैनल और 81 बैटरी कंटेनर लग चुके हैं.

दूसरे चरण का विस्तार

दूसरे चरण में शेष लगभग 400 एकड़ भूमि पर 116 मेगावाट (एसी) सौर ऊर्जा और 241 मेगावाट घंटा क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली लगाई जाएगी. यह 50.5 मेगावाट क्षमता के साथ 4 घंटे तक ऊर्जा दे सकेगी. इस चरण की लागत लगभग 880.27 करोड़ रुपये है. इसे भी एलएंडटी द्वारा ही पूरा किया जाएगा.

हरित ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, यह परियोजना बिहार में हरित ऊर्जा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. वहीं बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता और मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह परियोजना मील का पत्थर साबित हो.

ALSO READ: Chirag Paswan Threats : चिराग को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का नाम आया सामने, लोजपा सांसद का RJD पर आरोप