Bihar News: चिराग पासवान की खामोशी से एनडीए में बेचैनी, सीट बंटवारे पर बोले- अभी तो बात शुरू हुई है

Bihar News: बिहार में शीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो चुका है कहनेवाले भाजपा नेता भी दबी जुबान से कहने लगे हैं कि चिराग पासवान ने सीटों को लेकर पेंच फंसा दिया है. हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि 10 अक्टूबर तक गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझा लिया जायेगा.

By Ashish Jha | October 8, 2025 8:06 AM

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 10 अक्टूबर से पहले चरण का नामाकंन शुरू होने जा रहा है. दोनों प्रमुख गठबंधनों में अब तक सीट शेयरिंग का मामला उलझा हुआ है. वैसे भाजपा की ओर से बार बार यह कहा जा रहा है कि सबकुछ तय हो चुका है, बस घोषणा बाकी है. लेकिन, गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान का कहना है कि उचित समय में सही जानकारी दे दी जायेगी. गठबंधन के अंदर तो अभी सीटों पर बात शुरू ही हुई है. चिराग पासवान की इस खामोशी ने एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है.

मुलाकातों से नहीं बन रही बात

भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने मंगलवार को चिराग पासवान के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कर महज इतना बताया कि बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए एनडीए सरकार आवश्यक है और इसके लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथी प्रतिबद्ध हैं. चिराग पासवान ने भी भाजपा के बिहार चुनावी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से दिल्ली में मुलाकात के बाद मीडिया में बहुत कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.हालांकि बुधवार को राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की आगामी रणनीति की दिशा तय होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. संभव है, इस मौके पर चिराग अपने कुछ पत्ते खोलें.

चिराग ने बातचीत के लिए तय किये नाम

इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती को चुनाव प्रभारी, जबकि पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अब गठबंधन में सीटों के तालमेल पर अब यही दोनों नेता लोजपा (रा) की तरफ से बातचीत करेंगे. चिराग एनडीए में कम से कम 43 सीटों पर अड़े हैं. इसके पीछे 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम और 2020 एवं 2015 के पार्टी के प्रदर्शन को आधार बताया जा रहा है. कुछ सीटों को लेकर भी गठबंधन के अंदर जिच है. उनकी कुछ अन्य शर्तें भी हैं.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा