Bihar News: सड़क हादसे कम करने के लिए बिहार सरकार ने बनाया मेगा प्लान, 285 ब्लैक स्पॉट की हुई पहचान

Bihar News: ग्रामीण कार्य विभाग ने अभी तक ग्रामीण सड़कों में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं पाया है, लेकिन मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर और कैमूर जिले में छह ग्रे स्पॉट चिह्नित किये गये हैं.

By Ashish Jha | December 7, 2025 11:51 AM

Bihar News: पटना. सड़क हादसों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के बेहतर नतीजे दिखने लगे हैं. पिछले तीन साल में राज्यभर में 285 खतरनाक ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये, जिनमें 227 जगहों को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है. परिवहन विभाग के मुताबिक पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2022 में 96 में से 93, वर्ष 2023 में 96 में से 92 और वर्ष 2024 में 93 में से 42 ब्लैक स्पॉट को ठीक किया है. बाकी 58 स्पॉट को भी इस साल के अंत तक दुरुस्त कर लिया जायेगा.

एनएचएआइ ने 260 ब्लैक स्पॉट को किया बेहतर

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) मानक के अनुरूप राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 260 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सभी को ठीक कर दिया है. साथ ही, बिहार राज्य के मानक के अनुरूप 563 ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर, 547 को बेहतर कर लिया गया है.अन्य 16 बचे ब्लैक स्पॉट को सुधारने का काम जारी है. वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग ने अभी तक ग्रामीण सड़कों में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं पाया है, लेकिन मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर और कैमूर जिले में छह ग्रे स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. इन सभी ग्रे स्पॉट को ठीक कर चालू कर दिया गया है.

ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट में फर्क

सड़क का वह हिस्सा या स्थान, जहां बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं और मौतें होती हैं. आमतौर पर पिछले तीन-पांच साल के आंकड़ों के आधार पर यह तय किया जाता है. जैसे- तेज मोड़, खराब डिजाइन वाला चौराहा, अंधेरा, सड़क पर गड्ढे या जहां बार-बार दुर्घटना होती है. वहीं, ग्रे स्पॉट वो जगहें होती हैं. जहां गंभीर दुर्घटनाएं और चोटें बहुत लगती हैं.

जल्द ठीक किया जायेगा ब्लैक स्पॉट

इस संबंध में परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है.बिहार में चिह्नित किये गये स्थानों पर सुधारात्मक कार्य लगातार किये जा रहे हैं. जल्द ही बचे हुए सभी स्थानों को ठीक कर लिया जायेगा. साथ ही नये स्थानों को चिन्हित कर इन्हें भी जल्द ठीक किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा