Bihar News: मिथिला को एक और बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सीतामढ़ी निर्मली रेलखंड का निमार्ण

Bihar News: इस रेल लाइन के बन जाने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों को लाभ मिलेगा और तिरहुत से कोसी का आवागमन सुगम होगा.

By Ashish Jha | October 2, 2025 1:57 PM

Bihar News: पटना. मिथिला को एक और बड़ी सौगात मिली है. सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल परियोजना को मंजूरी मिल गई है. सुपौल के विधायक और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है. बिहार के सबसे लंबे समय तक विधायक रहे बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसके लिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. इस रेल लाइन के बन जाने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों को लाभ मिलेगा और तिरहुत से कोसी का आवागमन सुगम होगा.

Bihar news: मिथिला को एक और बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सीतामढ़ी निर्मली रेलखंड का निमार्ण 2

2007 में हुआ था शिलान्यास

सीतामढ़ी -जयनगर- निर्मली करीब 188 किमी नयी रेल लाइन पर काफी दिनों से ग्रहण लगा हुआ था. वर्ष 2007 में सीमावर्ती इस नई रेल लाइन का तत्कालीन रेल मंत्री ने शिलान्यास किया था. शिलान्यास के करीब 16 साल बाद भी अभी तक इस नयी रेल लाइन के लिए भू अर्जन की कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है. केन्द्रीय बजट में नाम मात्र की राशि मिलती रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस योजना को ठंडे बस्ते से बाहर आ गया है.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

इस रेलखंड के बन जाने से तिरहुत प्रमंडल से कोसी प्रमंडल जाने का एक और रास्ता मिल जायेगा. रेल बजट में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी की सीतामढ़ी -जयनगर- निर्मली नई रेल लाइन के लिए प्रर्याप्त राशि मिलेगी, ताकि भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन उस वक्त लोगों को निराशा हाथ लगी थी. अब संजय झा को रेलमंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार इस रेल खंड पर जल्द कार्य आरंभ होंगे.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा