Bihar News: अब एआई करेगी पटना में इस कार्य की निगरानी, जल्द शुरू होगी यह परियोजना

Bihar News: पटना शहर के गली-मोहल्लों पर नजर रखने के लिए एआई आधारित नई व्यवस्था ‘नगर नेत्र परियोजना’ की शुरुआत होगी. इस योजना के तहत जानकारी इकट्ठा कर शहर की निगरानी की जाएगी. इस परियोजना को पटना स्मार्ट सिटी की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है.

By Rani Thakur | September 25, 2025 12:43 PM

Bihar News: पटना शहर के गली-मोहल्लों पर नजर रखने के लिए एआई आधारित नई व्यवस्था ‘नगर नेत्र परियोजना’ की शुरुआत होगी. इस योजना के तहत जानकारी इकट्ठा कर शहर की निगरानी की जाएगी. जानकारी के अनुसार इससे आपात स्थिति से लेकर कूड़े और खुले मैनहोल की जानकारी जल्द मिलेगी. इस परियोजना को पटना स्मार्ट सिटी की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है.

आधुनिक तकनीक से लैस होंगे वाहन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत बिजली चालित वाहनों की खरीदारी की जाएगी. इन वाहनों को एआई आधारित आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा. इसके बाद इन वाहनों का इस्तेमाल शहर की निगरानी और जानकारी जुटाने के लिए किया जाएगा. नगर विकास विभाग की तरफ से स्वीकृत इस नगर नेत्र परियोजना को पटना स्मार्ट सिटी मूर्त रूप देगा.

शहर में लगेंगे 1200 सीसीटीवी कैमरे

इसके अलावा बैठक में शहर के समग्र विकास, नागरिक सुविधाओं के विकास और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस कड़ी में शहर में 250 स्थानों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है. इस परियोजना पर करीब 63.09 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे पहले स्मार्ट सिटी की परियोजना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत शहर में लगभग 415 स्थानों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.

नागरिक सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

इसके अलावा, आपदा प्रबंधन विभाग के नागरिक सुरक्षा निदेशालय के अनुरोध पर सिविल डिफेंस कैजुअल्टी एवं रेस्क्यू सर्विस प्लान को भी स्मार्ट सिटी द्वारा मंजूरी दी गई है. इसके तहत पटना में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा की व्यवस्था और मजबूत होगी. इस बैठक की अध्यक्षता नगर विकास विभाग के सचिव-सह-पटना स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की.

गंगा पथ में बढ़ेंगी सुविधाएं

साथ ही बैठक में जेपी गंगा पथ के किनारे के क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. इसके तहत हरित क्षेत्र, मनोरंजन स्थल और सार्वजनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इस पर 11.99 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस परियोजना के तहत एलसीटी घाट से एलएंडटी परियोजना स्थल के पश्चिम छोर तक क्षेत्र का विकास किया जाएगा. वहीं, एलएंडटी परियोजना स्थल के पूर्वी छोर से गांधी मैदान की तरफ के क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्ट्रीट लाइट के लिए टीम का गठन

इन दिनों त्योहारों का मौसम है और इसे दखते हुए पटना नगर निगम विशेष अभियान जगमग पटना चला रहा है.‌ इसके तहत स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा रहा है. इसके लिए 33 विशेष टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें रात के वक्त भी घूमेंगी और जहां भी स्ट्रीट लाइट में खराबी मिलेगी, उसे तत्काल ठीक करेगी. लाइन संबंधी शिकायतों के लिए लोग 155304 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राहत! बिहार के इन 10 स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं