profilePicture

Bihar Monsoon Update: बिहार में कब होगी मानसून की एंट्री, कहां से करेगा प्रवेश ? IMD ने दी पूरी जानकारी

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट आ गया है. बिहार में अगले 24 से 48 घंटे में मानसून प्रवेश कर जायेगा. ऐसे में तपती गर्मी झेल रहे बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर आ गई है.

By Preeti Dayal | June 16, 2025 2:39 PM
Bihar Monsoon Update: बिहार में कब होगी मानसून की एंट्री, कहां से करेगा प्रवेश ? IMD ने दी पूरी जानकारी

Bihar Monsoon Update: बिहार में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आ गई है. मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में मानसून का एंट्री अगले 24 से 48 घंटे में होने वाली है. इसके साथ ही पूर्णिया जिले से मानसून प्रवेश करने की संभावना जताई गई है. बता दें कि, इससे पहले 17 से 20 जून के बीच मानसून के प्रवेश को लेकर संभावना जताई गई थी. ऐसे में अब ताजा अपडेट आ गया है, जिसके बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली. दरअसल, पिछले दिनों से लगातार कई जिलों में पारा 40 डिग्री से पार होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा था. जिसके बाद अब 24 से 48 घंटे में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.

इस जिले से मानसून करेगा प्रवेश…

इधर, पूर्णिया जिले से मानसून के प्रवेश करने की बात कही गई. जिले में बादल भी देखे गए. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया कि, सब कुछ सही रहा तो झमाझम बारिश होगी और मानसून प्रवेश कर जायेगा. वहीं, पिछले साल की बात करें तो, 20 जून तक मानसून का प्रवेश बिहार में हुआ था. इसके साथ ही अररिया, कटिहार, किशनगंज या फिर पूर्णिया के रास्ते ही आम तौर पर मानसून का प्रवेश बिहार में होता है. ऐसे में इस बार भी पूर्णिया जिले को लेकर बात कही जा रही है. इसके अलावा आज भी थोड़ी देर पहले मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी.

8 जिलों के लिए जारी किया गया था अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जिलों के लिए अगले 2 से 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग केंद्र की माने तो, गोपालगंज और सिवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया. लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई. इन दो जिलों के अलावा पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर और पूर्णिया में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. ऐसे में अब पूरे बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है.

Also Read: Patna Metro: पटना में यहां बन रहा मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, 6 एस्केलेटर के साथ लगेंगे 3 लिफ्ट

Next Article