Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून पड़ रहा कमजोर! 24 घंटे में उम्मीद से कम हुई बारिश, उमस वाली गर्मी ने किया परेशान

Bihar Monsoon Update: बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. कहीं धूप तो कहीं छांव का दौर देखा जा रहा है. काले बादल छा रहे लेकिन, उतनी बारिश नहीं हो रही. इसके अलावा कहीं-कहीं छिटपुट फुहारे वाली बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही.

By Preeti Dayal | July 6, 2025 1:53 PM

Bihar Monsoon Update: बिहार के मौसम में इन दिनों हर रोज उतार-चढाव देखा जा रहा है. बादलों की आवाजाही हो रही. कहीं बारिश हो रही तो कहीं सिर्फ बादल गरज कर रह जा रहे. देखा जाए तो मानसून कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई. इसके अलावा कहीं-कहीं छिटपुट फुहारे वाली बारिश हुई, जिसके बाद लोग उमस वाली गर्मी से परेशान रहे. राजधानी पटना में लोगों को अच्छी-खासी गर्मी का एहसास हुआ. हालांकि, सीमांचल इलाकों के कुछ जिले जैसे किशनगंज, अररिया और भभुआ के आस-पास अच्छी-खासी बारिश हुई.

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश…

इधर, मौसम विभाग की माने तो, इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से पहले बिहार पहुंच गया था, लेकिन अब उसकी सक्रियता कम होती दिख रही है. जिसका असर यह है कि, राजधानी पटना में अब तक पिछले साल की तुलना में 13 मिमी कम बारिश हुई है तो वहीं गया में 144 मिमी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो, अधिक नमी और कम बारिश की वजह से पूरे राज्य के लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, फारबिसगंज, वाल्मीकि नगर, दरभंगा, भागलपुर और डेहरी में पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा बारिश हुई.

जुलाई महीने के लिए संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, जुलाई महीने में भी सामान्य से कम ही बारिश हो सकती है. इधर, आज राजधानी पटना के साथ-साथ दक्षिण बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, लोगों को इस दौरान गर्मी महसूस होगी. कई इलाकों में चिपचिपी गर्मी और कम बारिश से लोग परेशान रह सकते हैं.

Also Read: बिहार में दो जगह दुष्कर्म की घटना, 16 साल की लड़की के साथ बंद कमरे में हैवानियत, इधर मासूम को बनाया निशाना