Bihar MLC Election Date 2020 : कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए शेखपुरा के 2344 वोटर कल डालेंगे वोट

Bihar MLC Election Date 2020 : इस चुनाव के लिए 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित है. इस चुनाव के लिए यहां 07 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar | October 21, 2020 10:10 AM

शेखपुरा : कोसी स्नातक विधान पर्षद के चुनाव में जिले के 2344 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 494 स्नातक महिला भी शामिल हैं. इस चुनाव के लिए 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित है. इस चुनाव के लिए यहां 07 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय के अलावा नगर पर्षद शेखपुरा में मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ इस मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये हैं. जानकारी के अनुसार बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 445 पुरुष और 95 महिला मतदाता हैं.

इसी प्रकार शेखोपुरसराय में 116 पुरुष और 31 महिला, शेखपुरा में 373 पुरुष और 106 महिला, घाटकुसुंभा में 54 पुरुष और 13 महिला, नगर पर्षद शेखपुरा में 433 पुरुष और 164 महिला, अरियरी में 248 पुरुष और 60 महिला तथा चेवाड़ा में 181 पुरुष और 25 महिला मतदाता वोट करेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इस चुनाव में भी आयोग के निर्देशों के आलोक में कोविड 19 के सभी नियमों का अक्षरशः पालन किया जायेगा.

मतदान केंद्रों पर सभी मतदाता को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश करने दिया जायेगा. मतदान के दौरान मास्क और दूरी का भी अनुपालन किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version