Bihar Rain: बिहार में भारी बारिश की आ गयी तारीख, जबरदस्त तरीके से सक्रिय होने वाला है मानसून

Bihar Rain: बिहार में भारी बारिश की जानकारी आयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दो दिन बाद मानसून के एक्टिव होने के लिए अनूकुल मौसमी दशाएं बन जाएंगी. किन जिलों में कब बारिश पड़ेगी, जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 2:02 PM

Bihar Rain Weather Report: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. बिहार में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में मौसम करवट लेगा. अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज कई इलाकों में बदला रहेगा. वहीं मानसून को लेकर भी बड़ी जानकारी दी गयी है.

बिहार में कल का मौसम…

बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी IMD पटना ने दी है. पूर्वानुमान है कि रविवार को कोसी-सीमांचल समेत मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. भागलपुर और आसपास के जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की गयी है. वहीं बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर बेहद गर्म रहेगा.

ALSO READ: बिहार में दो दिन के अंदर 4 एनकाउंटर, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली

18 और 19 जून का मौसम

18 जून यानी बुधवार को बिहार का मौसम बिगड़ेगा. गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना है. नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले दिन गुरुवार को खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, बेगूसराय, मुंगेर में तेज बारिश होने की संभावना है.

बिहार में मानसून की जानकारी

बिहार में मानसून के सक्रिय होने की संभावना अब तेज हो गयी है. 16 से 18 जून के बीच किसी भी दिन मानसून सक्रिय हो सकता है. आइएमडी पटना के अनुसार, बंगाल बॉर्डर पर ठहरा मानसून दो दिन बाद से बिहार में आगे बढ़ सकता है, तमाम मौसमी दशाएं उसके अनुकूल बन रही हैं. 17 जून से बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है.