Bihar Mausam Samachar: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी उत्तरी जिलों में और एक दक्षिणी जिला में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहाना बना रहेगा.

By Paritosh Shahi | August 8, 2025 2:40 PM

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आगे 24 घंटे के दौरान बिहार के सभी जिलों में बारिश होगी. उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

Imd alert

बिहार के इन 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,कटिहार और कैमूर जिला में अति भारी बारिश हो सकती है. इन इलाके के लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. बारिश के कारण इन जिलों में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन 18 जिलों में बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिला शामिल है. इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी बारिश

मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए वेस्ट चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, दरभंगा और अररिया जिला में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभवना है. इस दौरान तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी