Bihar Mausam Samachar: अगले 24 घंटे बिहार के 26 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के 26 जिलों में बारिश होने की संभावना है. आइये जानते हैं बिहार के किन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Paritosh Shahi | July 6, 2025 2:52 PM

Bihar Mausam Samachar: बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण बारिश की तीव्रता में कमी देखी जा रही है. शनिवार को पटना और आसपास के जिलों के लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें केवल हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के किशनगंज, अररिया और भभुआ जैसे जिलों में 30 से 50 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों में औसतन 10 से 15 मिमी बारिश हुई.

Imd alert

अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा. जहानाबाद, पटना, अरवल. औरंगाबाद, गया, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले में 30 से 40 किमी की गति से हवा चलने के साथ ठनका गिरने और बारिश होने की संभावना है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस साल अब तक भागलपुर, वाल्मीकि नगर, डेहरी, फारबिसगंज और दरभंगा पिछले साल से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वानुमान है कि जुलाई में भी सामान्य से कम वर्षा हो सकती है. रविवार को कैमूर और रोहतास जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलाव प्रदेश के 24 जिलों में से 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम