सिर्फ 48 घंटे का इंतजार, बिहार में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर
Bihar Mausam Khabar: बिहार में मौसम तेजी से करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 1 दिसंबर से बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने तेज हवा, शुष्क मौसम और धुंध की चेतावनी जारी की है. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10–15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Bihar Mausam Khabar: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने लेटेस्ट पूर्वानुमान में बताया कि राज्य में 30 नवंबर 2025 तक मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 दिसंबर 2025 से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और सीवान जिलों में तापमान में तेज गिरावट की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पूरे राज्य में ठंड का असर और बढ़ने के आसार हैं.
बारिश को लेकर क्या अपडेट
बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहने के साथ शुष्क मौसम बना रहेगा. सुबह के समय कोहरा और हल्की धुंध का प्रभाव रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम रहेगी और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
तेज गति से हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से तेज गति की हवा चल सकती है, जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसलिए लोगों को हवा की गति के अनुसार जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. दक्षिण–पूर्वी और उत्तर–पूर्वी जिलों में न्यूनतम तापमान 10–12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राज्य के अन्य हिस्सों में रात का तापमान 12–15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
बिहार में दिसंबर की शुरुआत से ठंड का असर और अधिक महसूस होने लगेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा और गति में बदलाव होगा. इसके चलते रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव 2026 में होगा बड़ा फेरबदल, सामान्य सीटें आरक्षित बनेंगी और आरक्षित सीटें सामान्य, नया अनुपात क्या होगा
