Bihar Marine Drive: अब इस जिले में भी मरीन ड्राइव जैसा बनेगा स्पॉट, बोटिंग और ओपन एयर ऑडोटोरियम का भी ले सकेंगे मजा

Bihar Marine Drive: मुजफ्फरपुर जिले में पटना जैसा मरीन ड्राइव बनकर तैयार हो रहा है. यहां लोग दोस्तों और परिवार के साथ खूबसूरत नजारों का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही बोटिंग और ओपन एयर ऑडोटोरियम का आनंद भी ले सकेंगे.

By Preeti Dayal | September 25, 2025 3:07 PM

Bihar Marine Drive: पटना के मरीन ड्राइव जैसा स्पॉट अब मुजफ्फरपुर में भी बनकर तैयार हो रहा है. दरअसल, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुछ सालों से सिकंदरपुर मन में बन रहे लेक फ्रंट का दो फेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जबकि तीसरे फेज का काम फिलहाल जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 31 अक्टूबर 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

तीन फेज में हो रहा काम

ऐसे में अब जल्द ही मुजफ्फरपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत करबला रोड की ओर से लेक फ्रंट एक और दो का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. लेक तीन का काम चल रहा है. इसके साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए साइकिल ट्रैक, वॉक वे, कल्चर गार्डन, लाइटिंग और ग्रीन बफर जोन का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इसके अलावा यहां आने वाले लोग खूबसूरत पलों को हमेशा अपने साथ रख सकें, इसके लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. लेक फ्रंट पर बोटिंग की सुविधा भी लोगों को मिलेगी. इसके साथ ही कम्युनिटी हॉल, ओपन एयर ऑडोटोरियम भी बनाया जा रहा हैं.

लोगों के लिए नया पिकनिक स्पॉट

नगर आयुक्त विक्रम विरकर की माने तो, मुजफ्फरपुर के लोगों को जल्द ही नया पिकनिक स्पॉट मिलेगा. तीन फेज में निर्माण हो रहा है, जिसमें दो फेज पूरा हो चुका है. इसके साथ ही तीसरे फेज का काम किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. आने वाले दिनों में लोगों को यहां खाने-पीने की सुविधाएं भी मिलेंगी.

करोड़ों में परियोजना की लागत

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की लागत लगभग 213.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल, सितंबर 2022 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. अब तक इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. मरीन ड्राइव के बनने से स्मार्ट सिटी के तौर पर मुजफ्फरपुर जिला और भी उभर सकेगा.

Also Read: Bihar Ka Mausam: अगले 2 से 3 घंटे में इन 8 जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवा के साथ ठनका गिरने का भी अलर्ट