बिहार में मनमाने ढंग से बने मकान अब टूटेंगे! पहले पटना के इस एरिया में नक्शे की जांच कराएगी सरकार…
Patna News: बिहार में नक्शे के हिसाब से जिन्होंने मकान नहीं बनवाया है वैसे इमारतों पर अब कार्रवाई होगी. पहले पटना में कहां से ये जांच शुरू होगी, मंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
बिहार के सभी शहरों में नियमों की अनदेखी करके मकान बनाने वालों पर अब कार्रवाई होगी. पटना समेत तमाम शहरों में अब ऐसे मकानों को चिन्हित किया जाएगा. नक्शे के अनुरुप अगर आपने इमारत नहीं बनवायी है तो अब कार्रवाई होगी. पहले इसकी जांच होगी कि इमारत फर्श क्षेत्र अनुपात मानक के हिसाब से बना है या नहीं. अगर गड़बड़ी मिली तो अब कार्रवाई तय है.
पटना में पहले यहां होगी जांच…
सबसे पहले पटना में सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन तक बने भवनों की एफएआर मानक की जांच होगी. गड़बड़ी मिली तो अब सख्त कार्रवाई होगी. यह घोषणा नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बिहार विधान परिषद में की है. दरअसल, बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान डॉ. संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न और सौरभ कुमार के पूरक प्रश्न का जवाब मंत्री दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच में देखा जाएगा कि एफएआर का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.
विधान परिषद में उठा पटना में जाम की समस्या का मुद्दा
मंत्री ने बताया कि सीनियर अधिकारियों की टीम बनायी जाएगी. जिनसे एफएआर के स्तर पर सभी इमारतों की जांच करायी जाएगी. पूरे राज्य में यह जांच होगी. वहीं, विधान परिषद में ही MLC संजीव कुमार सिंह ने दानापुर में नारियल घाट से तकिया पर मोड़ तक सड़कों पर डीजे और अन्य गाड़ियों के खड़े रहने का भी प्रश्न उठाया. करबिगहिया में भी इसी कारण जाम की समस्या से अवगत कराया. इस पर मंत्री ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही.
