बिहार में अच्छी और खराब सीट का बैलेंस! जानिए महागठबंधन की बैठक में क्या चल रहा मंथन

महागठबंधन बिहार में 15 सितंबर तक सीट बंटवारे की घोषणा कर देगा. तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शनिवार को हुई. कांग्रेस ने कहा कि सभी दलों को स्वार्थ छोड़ना होगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2025 7:19 AM

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बटवारे की घोषण 15 सितंबर के आस-पास कर दी जायेगी. शनिवार को विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों की अनौपचारिक बैठक में इसबातपर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द ही घटक दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन जायेगी.

गठबंधन में नए पार्टनर आएंगे-कांग्रेस के बिहार प्रभारी बोले

बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू,प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वीआइपी के मुकेश सहनी भी शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने बताया कि बातचीत सार्थक रही. सीटों को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन में नये पार्टनर आ रहे हैं. नये पार्टनर को लाने के लिए सभी दलों को अपना स्वार्थ त्याग करना होगा. हालांकि उन्होंने 70 सीटों पर अपनी दावेदारी पुख्ता नहीं की.

अच्छी और खराब सीटों का बंटवारा भी है मुद्दा

कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने कहा कि गठबंधन में अच्छी और खराब सीटों का बंटवारा उचित तरीके से होनी चाहिए. सभी दलों में इसका तार्किक रूप से बंटवारा होना चाहिए. यह नहीं होनी चाहिए कि एक पार्टी को अच्छी सीटें मिलनी चाहिए और दूसरी पार्टी को खराब सीटें दी जाये. इसको बैलेंस तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है. फाइनल निर्णय में इसका संतुलन दिखेगा. उन्होंने कहा कि पिछली बैठकों की तुलना में आज की बैठक सभी दलों के लिए ठीक रही. यह उम्मीद है कि हमलोग समय रहते सभी फैसले कर लेंगे.

ALSO READ: बिहार में ट्रेन का चेन खींचकर अपहरण करने की पूरी कहानी, AC बोगी के अटेंडेंट ने बतायी आपबीती

पंद्रह सितंबर तक हो जायेगी सीटों की घोषणा: मुकेश सहनी

इधर, वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा कि बहुत जल्द महागठबंधन में सीटों पर फैसला कर लिया जायेगा. हम लोग सभी बैठकर एक-एक सीट पर बात कर रहे हैं. कौन कहां से जीत सकता है, कहां से किसको लड़ाने से फायदा होगा, इस पर चर्चा हुई है. महागठबंधन में समन्वय समिति बनी हुई है, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं. वे ही 15 सितंबर तक सीट को लेकर घोषणा करेंगे. सहनी ने कहा कि हमारी मांग सर्वविदित है, लेकिन हमने हमेशा यह भी कहा है कि हम लोगों के लिए सीट मायने नहीं रखती है. सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा और वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.